आम आदमी पार्टी नेता तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के योगी चौक पर आयोजित सभा में पिछले साल के पाटीदार आरक्षण अांदोलन का मुद्दा जोर शोर से उठाया और आरोप लगाया कि सरकार में बैठे एक नेता के इशारे पर इस दौरान पुलिस ने गोली चलायी थी जिसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल का कोई कसूर नहीं होने के बावजूद उस पर राजद्रोह के मुकदमे हैं।
उन्होंने कहा कि हार्दिक से बडा कोई देशभक्त नहीं है और पाटीदार आंदोलनकारियों पर पर गोली चलाने का आदेश देने वाले श्जनरल डायर से बडा कोई राष्ट्रद्रोही नहीं है। उन्होंने पिछले दिनो गुजरात के उना में दलितों की पिटायी की घटना की भी चर्चा की और कहा कि चार युवकों को पुलिस थाने के सामने पीटने वाले भाजपा के गुंडे थे। उन्होंने इस घटना के बाद दलितों के लिए गुजरात में आवाज उठाने वाले युवा नेता जिग्नेश मेवाणी की सराहना की।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार चुनौतीपूर्ण लहजे में अपने विरोधियों को कुचल रही है। जो भी इसके खिलाफ आवाज उठाता है उसे दबा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से वह गुजरात के दौरे में कई लोगों से मिले हैं और जो कुछ उन्होंने देखा वह दिल दहलाने वाला है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि अल्पेश ठाकोर गुजरात में शराबबंदी के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और उन्होंने सरकार को अवैध शराब के धंधे के बारे में एक सूची सौंपी है पर इस पर कार्रवाई नहीं हो रही क्योंकि भाजपा के कई बडे नेता ही इस धंधे को संचालित कर रहे हैं।
सभा की शुरूआत में उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए मंजूरी नहीं दी जा रही थी पर हाई कोर्ट के कारण यह संभव हुआ और इसके बाद उनकी सभा और गुजरात दौरे को विफल करने के लिए भाजपा और श्री शाह कई अडचने पैदा कर रहे थे।
केजरीवाल ने आज जनसभा में गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को सबसे बडा देशभक्त करार दिया और युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और अन्य पिछली जाति के युवा नेता अल्पेश ठाकोर की भी सराहना की जबकि सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जबरदस्त प्रहार किया।
उन्होंने खुलेआम आरोप लगाया कि शाह ही परदे के पीछे से गुजरात में शासन चला रहे हैं और पिछले दिनों श्रीमती आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री पद से इस लिए हटाया गया क्योंकि उनसे उनकी श्खटपटश् थी। उन्होंने कहा कि नये मुख्यमंत्री विजय रूपाणी श्री शाह के श्ठप्पाश् की तरह काम कर रहे हैं और अब राज्य का असली शासन श्री शाह के ही हाथों में है।
आप नेता ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा के कई बडे नेता ही शराबंदी का धत्ता बताते हुए अवैध शराब का धंधा चला रहे हैं और सरकार उनके खिलाफ कदम नहीं उठा रही। उन्होंने गुजरात सरकार में भ्रष्टाचार और रिश्वत का बोलबाला होने का भी आरोप लगाया।
श्री केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा मिलजुल कर काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गुजरात से ही आने वाले श्री अहमद पटेल की आपस में साठगांठ हैं।