निर्मला सीतारमण ने वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ में कार्यरत भारतीयों से की मुलाकात

वाशिंगटन, केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां विश्व बैंक ओर अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में कार्यरत बैंक-फंड स्टाफ इंडिया क्लब के सदस्यों और परिवार के साथ बातचीत की।

बैंक-फंड स्टाफ इंडिया क्लब विश्व बैंक समूह के सबसे पुराने क्लबों में से एक है, जिसमें समूह के सभी भारतीय और भारतीय मूल के कर्मचारी शामिल हैं।

यह बातचीत इंडिया क्लब, विश्व बैंक और आईएमएफ के दक्षिण एशिया उपाध्यक्ष और कार्यकारी निदेशकों द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक बैठकों के दौरान आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 400 लोग शामिल हुए।

इस बातचीत का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम के दौरान भारतीय शास्त्रीय नृत्य कालिया मर्दन में प्रशिक्षित विश्व बैंक कर्मचारियों के बच्चों द्वारा किया गया प्रदर्शन था।

Related Articles

Back to top button