Breaking News

निर्वाचन आयोग की उड़नदस्ता टीम ने अब तक 106 करोड़ की नगदी बरामद की

noteलखनऊ , उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उड़नदस्ताेंए पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए आज 84 लाख की नगदी के साथ अब तक प्रदेशभर में 106 करोड़ नौ लाख रूपये जब्त किए गये हैं ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी0 वेंकटेश ने यहां बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में उडनदस्ता ;फ्लाइंग स्क्वाडद्ध पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा आज लगभग 84 लाख रूपये की नगदी बरामद की । अब तक कुल 106़ 9 करोड़ रूपये जब्त किये गये है। सरकारी एवं निजी सम्पत्ति से 23 लाख छह हजार वाल राइटिंगए पोस्टरए बैनर्स आदि हटाये गये हैं ।
उन्होंने बताया कि अब तक 806 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से लालए नीली बत्तीए झंण्डे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 35086 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 1604 लोगों के विरूद्ध मुकदमें दर्ज कराये गये हैं। इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषणए रैलीए पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 578 मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक 410 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी। श्री वेंकटेश ने बताया कि लालए नीली बत्ती और ध्वनी विस्तारक यंत्र ;लाउडस्पीकरद्ध अवैध मीटिंगएभाषण करने और मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 60422 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3319 लोगों
के विरूद्ध मुकदमें दर्ज कराये जा चुके है।
उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के तहत अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापामार अभियान में अब तक 42करोड 41 लाख रूपये मूल्य की 15 लाख 43 हजार बल्क लीटर देशी विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा आज 18007 देशी ए3391 विदेशी बल्क लीटर शराब एवं 46 लीटर बीयर तथा पुलिस विभाग द्वारा 10039 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अब तक करीब साढे आठ लाख लाइसेन्सी हथियार जमा कराये गये जिसमें 714 हथियार जब्त करते हुए 862 लाईसेन्स निरस्त किये गये तथा 190 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक 107ध्116 के तहत 18 लाख 33 हजार और धारा 116 के तहत 15 लाख 67 हजार तथा कुल 34 लाख व्यक्तियों को पाबन्द किया गया जबकि 20233 व्यक्तियों के विरूद्ध जारी गैर जमानती वारन्ट के सापेक्ष 19402 को वारन्ट तामील कराया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *