नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवसक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ ने कहा है कि नीति आयोग की गलत नीतियों की वजह से रोजगार सृजित नहीं हो रहे हैं और उसने सरकार के इस शीर्ष नीति नियंता निकाय के पुनर्गठन की मांग की है। बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजी नारायण ने गुरुवार को एक बयान में कहा, नीति आयोग की गलत नीतियों से रोजगार सृजित नहीं हो रहे हैं। बयान के अनुसार वह यहां
बीएमएस की दिल्ली इकाई द्वारा नीति आयोग की नीति के खिलाफ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अनुबंधित कर्मचारियों के लिए समान काम के लिए समान वेतन की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत की असली चिंता के बारे में चिंतन करने वालों के समायोजन के साथ नीति आयोग का पुनर्गठन नहीं होने पर बीएमएस आगे के आंदोलन के लिए बाध्य होगा।