नीम करौली बाबा के जीवन चरित्र पर आधारित फिल्म जल्द ही दिखेगी रुपहले पर्दे पर

लखनऊ, देश दुनिया के करोड़ों सनातनियों की आस्था के केंद्र बिंदु नीम करौली बाबा के जीवन चरित्र पर आधारित फिल्म जल्द ही रुपहले पर्दे पर नजर आयेगी।

फिल्म के लेखक, निर्माता और मीडिया एंटरप्रेन्योर डॉ. विशाल चतुर्वेदी ने शुक्रवार को इस सिलसिले में यहां एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होने कहा कि फिल्म का टीजर अगले माह रिलीज किया जायेगा जबकि फिल्म की शूटिंग अगले कुछ दिनो में उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर शुरु की जायेगी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म निर्माण को लेकर दर्शायी जा रही रुचि से फिल्म इंडस्ट्री खासी उत्साहित है और वह भी इससे अछूते नहीं है। यह पहली फिल्म होगी जिसकी पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही होगी।

सबसे पहले नीम करौली बाबा पर आधारित तीन फ़िल्मों की श्रृंखला (ट्रिलॉजी) को पेश किया जा रहा है जो हिंदी, अंग्रेजी, ब्रज, भोजपुरी तथा अवधी भाषा में बनाई जा रही है। उन्होने कहा कि बाबा नीम करौली की आध्यात्मिक शक्ति ने स्टीव जॉब्स, जूलिया रॉबर्ट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे लोगों को भारत की ओर खींचा, उनको उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की धरती तक लेकर आएं और भारतीय दर्शन को समझने के लिए प्रेरित किया, उन नीम करौली बाबा की कहानी उसी ज़मीन से कहीं जाएगी।

यह फ़िल्म ट्रिलॉजी डॉ. विशाल की किताब ‘डिवाइन डिटूअरः डैट चेंज माय लाइफ’ से प्रेरित है। जिसका प्रकाशन ‘ट्रुथ एंड सोशल पब्लिकेशन’ ने किया है। प्रेस कांफ्रेंस में ‘डिवाइन डिटूअरः डैट चेंज माय लाइफ’ पुस्तक का विमोचन और फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया।

उन्होने कहा कि स्वभू सिर्फ एक कंपनी नहीं, एक ऐसा मंच है जिससे उत्तर प्रदेश के टैलेंट्स अपनी रचनात्मक यात्राएँ अपने घर बैठे कर पाएंगे। इस सफ़र में लोकल भाषा हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी पर आधारित ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ‘स्टेज’ भी ‘स्वभू’ के साथ है ताकि ये कहानियाँ सिर्फ़ पर्दे तक सीमित न रहें, बल्कि हर मोबाइल, हर गाँव के हर घर तक पहुँचें।

गौरतलब है कि डॉ. विशाल चतुर्वेदी ने गोरखपुर से अपनी मेडिकल की पढ़ाई की है। उन्होने गुलाब गैंग, हुड़दंग, डेढ़ बीघा ज़मीन जैसी फ़िल्मों पर काम किया है, उनकी हालिया लिखित टीवी सीरीज ‘फौजी-2’ फिलहाल दूरदर्शन पर आ रही है, डॉ विशाल ने अनुभव सिन्हा और विवेक अग्निहोत्री जैसे निर्देशकों के साथ लंबे समय तक काम किया है।

Related Articles

Back to top button