नीरजा के लिए जीतना सचमुच खास- सोनम

सोनम ने ट्विटर पर लिखा, नीरजा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतना हमेशा मेरे लिए खास रहा है, लेकिन यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह पुरस्कार आनंद एल राय ने मुझे दिया। लव यू सर। शुक्रिया फिल्मफेयर। यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा। अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने सोनम को ट्वीट पर बधाई देते हुए कहा, सोनम कपूर को बधाई। इतनी ईमानदारी और प्यार के साथ कोई भी नीरजा की भूमिका नहीं निभा सकता था। फिल्मकार सतीश कौशिक ने कहा कि सोनम इसकी हकदार हैं। वहीं राजकुमार राव ने कहा, सोनम को हार्दिक बधाई। अभी और आना बाकी हैं। आपके लिए बहुत खुश हूं।