नेताअों को लोग मुसीबत में याद करते हैं और मदद मिलती है, आईएएस से पूछकर देखो -मुलायम सिंह

MulayamSinghलखनऊ, समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज राजनेताओं को आये दिन कोसने वाले लोगों को जमीनी सच्चाई से अवगत कराया. उन्होने कहा कि सब लोग नहीं समझ सकते कि कोई राजनेता किन परिस्थितियों में काम करता है. लोग मंत्रियों को प्रतिकूल परिस्थितियों में याद करते हैं और इस पर उन्हें प्रतिक्रिया भी मिलती है, लेकिन कभी किसी आईएएस ऑफिसर से कुछ पूछकर देखिए तब पता चलेगा.

उन्होंने बताया कि यूनाइटेड फ्रंट की सरकार में जब वह रक्षा मंत्री थे तो जानबूझकर बोफोर्स की फाइल गायब कर दी थी और इसको आगे बढ़ाने में देरी की थी. तब मैंने फैसला किया कि बोफोर्स फाइल के मामले में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और पहले यह पता लगाना चाहिए कि सच्चाई क्या  है.

लखनऊ में राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होने बताया कि जब मैं खुद सीमावर्ती इलाके में गया और मैंने देखा कि बोफोर्स ठीक से काम कर रही हैं. मेरे मन में पहला विचार आया कि राजीव जी ने बढ़ि‍या काम किया है.

 

Related Articles

Back to top button