नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाय : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर उन्हें नमन किया है और कहा है कि नेताजी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने एक बार फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग दोहरायी है।

सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर कहा,“वह (नेताजी सुभाष चंद्र बोस) देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं। नेताजी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं और रहेंगे।” उन्होंने कहा,“एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक, बंगाल से नेताजी का उदय भारतीय इतिहास में बेजोड़ उदाहरण है।”

मुख्यमंत्री ने कहा,“इस साल गणतंत्र दिवस परेड में ‘नेताजी’ पर एक झांकी प्रदर्शित की जाएगी और हमारे देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में बंगाल के अन्य प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।”

उन्होंने नेताजी के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की केंद्र सरकार से अपनी अपील को दोहराया ताकि पूरे देश में राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दी जा सके और ‘देशनायक दिवस’ को सबसे उपयुक्त तरीके से मनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button