नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की पहली राजनैतिक पाठशाला काशी

वाराणसी, नेपाल की नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने 1975 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की थी।

पड़ोसी देश अब शांति की ओर अग्रसर है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार रात सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी। श्रीमती कार्की की मुलाकात बीएचयू में पढ़ाई के दौरान ही दुर्गा प्रसाद सुबेदी से हुई थी।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के अनुसार श्रीमती कार्की अक्सर लाइब्रेरी में घंटों पढ़ाई करती थीं। बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर दीपक मलिक ने बताया कि नेपाल में राजशाही के खिलाफ एंटी-मोनार्की मूवमेंट के दौरान दुर्गा प्रसाद सुबेदी युवाओं के प्रमुख नेता बनकर उभरे। इस आंदोलन का नेतृत्व बीपी कोइराला कर रहे थे। श्रीमती सुशीला कार्की भी इस आंदोलन से काफी प्रभावित थीं। उस समय बनारस नेपाली कांग्रेस नेताओं का गढ़ हुआ करता था।

प्रो. मलिक के अनुसार श्रीमती सुशीला कार्की की पहली राजनैतिक पाठशाला काशी को कहा जा सकता है। यहीं पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया। प्रो. मलिक ने बताया कि नवंबर 2024 में जब वह काठमांडू गए थे, तब सुशीला कार्की ने उन्हें अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया था। वे बनारस को बहुत पसंद करती हैं और बीएचयू में पढ़ाई के दौरान की यादों को अक्सर ताजा करती हैं।

Related Articles

Back to top button