काठमांडू, नेपाल में काफी पहले से भारतीय करेंसी प्रचलन में है, लेकिन नए करेंसी नोट-2000 व 500 रुपये का उपयोग देश में नहीं किया जा सकता है। नेपाल राष्ट्र बैंक ने देश में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी नए करेंसी नोटों को अवैध व अनधिकृत घोषित कर दिया है। नेपाली मीडिया के अनुसार, एनआरबी प्रवक्ता नारायण पौडेल ने कहा, इन नोटों को नेपाल में तभी वैध किया जाएगा, जब भारत फेमा नोटिफिकेशन जारी करेगा। विदेशी राष्ट्रों को नए नोटों के उपयोग के लिए आरबीआई ने अभी तक फेमा के तहत कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है। रोचक बात यह है कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का उपयोग नेपाल में जारी है। पौडेल ने कहा जब तक फेमा नोटीफिकेशन जारी नहीं होता 500 और 1000 रुपये के नोटों में पुरानी भारतीय करेंसी की नोटबंदी नेपाल में अवैध है।