नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच सीमा पर कड़ी सुरक्षा

बस्ती, उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने गुरूवार को कहा है कि नेपाल की हालत को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ सिद्धार्थनगर जिले में समस्त सीमावर्ती थानों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि सिद्धार्थनगर जनपद नेपाल की सीमा से सटा हुआ है नेपाल की स्थित को देखते हुए बढ़नी, ककरहा, अलीगढ़वा सहित अन्य सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है तथा सीमावर्ती सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीमा पर
एसएसबी के जवानों द्वारा चौकसी बरती जा रही है तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी हाई अलर्ट मोड पर है। वर्तमान समय में भारत की सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये है ।
उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर से सटे नेपाल के कृष्णानगर में सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश दिया गया है और भन्सार कार्यालय को अग्रिम आदेश तक बन्द रखने का भी निर्देश दिया गया है। सीमा की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। नेपाल सीमा की तरफ जाने वाली बढ़नी, ढेबरूआ, चिल्हिया, कपिलवस्तु, इटवा सहित अन्य मार्गो पर भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा निगरानी किया जा रहा है। वहां पर लगे सभी सीसी टीवी कैमरों को पूरी तरह से सक्रिय रखा गया है। कुछ सीसी टीवी कैमरों की निगरानी जिला मुख्यालय पर स्थित कन्ट्रोल रूम से की जा रही है।
त्यागी ने बताया कि नेपाली जेलों से फरार कैदी जो सिद्धार्थनगर सीमा की ओर से भारत में अवैध ढंग से प्रवेश करना चाह रहे है, उनमें से 11 कैदियों को गिरफ्तार किया गया है।