नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव

देवरिया,नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ की जा रही ईडी कार्यवाही के विरोध में उत्तर प्रदेश के देवरिया में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हल्की नोंक-झोंक भी हुई।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ‘रोशन’ ने कहा कि न्यायालय ने अपने फैसले से भाजपा सरकार की नीयत को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता लोकसभा प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को फर्जी मुकदमों में फंसाकर देश की राजनीति को विपक्ष विहीन करने का प्रयास किया,लेकिन न्यायालय के निर्णय ने सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से गैरकानूनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया मामले में ईडी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण थी, जिसे न्यायालय ने अवैध और अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में न तो मनी लॉन्ड्रिंग है और न अपराध से अर्जित आय और न ही किसी संपत्ति का हस्तांतरण हुआ है। भाजपा और संघ शुरु से ही गांधी परिवार को बदनाम करने के प्रयास में लगे हैं। नेशनल हेराल्ड केस भी इसी की एक कड़ी है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बोफोर्स मामले में राजीव गांधी को बदनाम करने का भरपूर प्रयास किया, मगर इस मामले में कोई तथ्य नहीं निकला। उल्टे राजीव गांधी के द्वारा खरीदी गई बोफोर्स तोप की बदौलत ही बाजपेयी सरकार कारगिल युद्ध जीत पाई। नेशनल हेराल्ड केस के मामले में अदालत का फैसला एकबार फिर साबित करता है,कि केन्द्र सरकार मात्र बदनाम करने के उद्देश्य से ईडी का दुरुपयोग कर रही है।

इस दौरान पुलिस द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया और कुछ घंटों बाद पुलिस लाइन से उन्हें रिहा कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button