नॉर्मनी कोर्डयी को अमेरिकी कैंसर सोसाइटी का ग्लोबल एंबेसडर बनाया गया

normani-kordei-dwtsलंदन,  फिफ्थ हार्मनी की स्टार नॉर्मनी कोर्डयी को अमेरिकी कैंसर सोसाइटी का ग्लोबल एंबेसडर बनाया गया है। स्तन कैंसर स्क्रीनिंग और एचपीवी  टीकों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए गायिका ने दान देने वाले लोगों के साथ भागीदारी की है।

20 वर्षीय गायिका ने कहा कि संगठन का काम कुछ ऐसा है जिससे वह खुद को वास्तविक रूप से जोड़ सकती हैं। गायिका की मां भी स्तन कैंसर से पीडि़त रही हैं। उन्होंने कहा, कैंसर ने मेरे जीवन और उन लोगों को छुआ है, जिन्हें मैं प्यार करती हूं। अब मैं सभी की मदद के लिए तैयार हूं।

Related Articles

Back to top button