नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस स्थित बिल्डिंग में लगी आग कोई हताहत नहीं

नोएडा, उत्तर प्रदेश में नोएडा शहर के सेक्टर 18 स्थित मिनी कनॉट प्लेस की एक बिल्डिंग कृष्ण अपरा प्लाजा में सोमवार की तड़के तीन अचानक से आग लग गई।
बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मी द्वारा आग की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। घटनास्थल पर पहुंचे गौतमबुद्धनगर अग्निशमन अधिकारी ने आग के सूचना की जानकारी देते हुए बताया कि हमें सुबह लगभग तीन बजकर 20 मिनट में आग लगने की लगातार तीन चार फोन कॉल से सूचना प्राप्त हुई, शुरुआती दौर में हमें आग काफी बड़ी होने की आशंका बताई गई, जिसके तुरंत पश्चात हमारी अलग-अलग दमकल विभाग की लगभग 15 गाड़ियां और फायर फाइटर ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे, जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाने के कार्य में जुट गए।
जहां बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में बने रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से उसमें आग लगनी शुरू हुई थी और आग काफी फैल गई थी, जिस कारण आग बिल्डिंग के इलेक्ट्रिकल वायरिंग साफ्ट से होते हुए पांचवें तल तक पहुंच गई थी और धुंआ बहुत ज्यादा बिल्डिंग से बाहर निकल रहा था।
बिल्डिंग बंद होने के कारण आग बुझाने के कार्य में जुटे दमकल कर्मियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिल्डिंग के प्रवेश द्वार का शटर काटकर पांचवें तल पर पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। बिल्डिंग बंद होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था जिस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ।





