नोएडा नामी स्कूल में बच्ची की मृत्यु के 15 दिन बाद मां ने वीडियो बना की न्याय की अपील

नोएडा,  उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 31 स्थित नामचीन विद्यालय प्रेसीडियम स्कूल में पूर्व शिक्षक दिवस के दिन छठी कक्षा की छात्रा तनिष्का शर्मा की विद्यालय परिसर में तबियत बिगड़ने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान प्रबंधन द्वारा बच्ची के परिजनों को अस्पताल बुलाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर परिजनों को डॉक्टरों ने बच्ची की मौत की खबर दी। बच्ची मृत्यु की खबर सुनकर मां बेसुध गिर पड़ी और परिजन बिलखने लगे और पुलिस द्वारा मामले की जानकारी प्राप्त होते ही परिजन से शिकायत प्राप्त कर मामले की छानबीन में जुट गई।

इस प्रकरण के पूरे दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद मृतक बच्ची की पीड़ित मां ने वीडियो बना कर न्याय की भावुक अपील की।
वीडियो में पीड़ित मां तृप्ता शर्मा कह रही है कि मेरी फूल जैसी बेटी थी वो कक्षा 6 बी प्रेसीडियम सेक्टर 31 नोएडा में पढ़ती थी, बीते चार सितंबर को अपनी बेटी को शिक्षक दिवस के उत्सव के दिन खुद विद्यालय छोड़ा था जिसके कुछ घंटे बाद सुबह करीब 11:30 बजे बच्ची की मां को विद्यालय की शिक्षिका द्वारा फोन कॉल प्राप्त होता है जहां उनके द्वारा बच्ची की मां को बताया जाता है कि आपकी बेटी मूर्छित हो गई है जिसको हम कैलाश अस्पताल लेकर पहुंच रहे हैं आप तुरंत वहीं पहुंचिए इसके तत्पश्चात जब बच्ची के माता पिता अस्पताल पहुंचे तब वहां डॉक्टरों द्वारा परिजनों को बताया गया कि बच्ची की मृत्यु हो चुकी है,इस कथन को सुनने के बाद मृतक बच्ची की मां कहती हैं इस शब्द ने मेरी पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया।

वीडियो में पीड़ित मां कहती हैं मेरी फूलों जैसी बेटी थी मैंने उसे परियों की तरह पाला था, मैंने अपने इन्हीं हाथों से उसका अंतिम संस्कार किया है, आगे कहती हैं जो दर्द मैं महसूस कर रही हूं और जो मैंने किया वो शब्दों में बताना आसान नहीं हैं आज पंद्रह दिन हो गए हैं मैने उसे स्कूल छोड़ा था वही स्कूल जो एक बच्चे का दूसरा घर होता है और एक सुरक्षित घर जैसा ही होता है जहां हम ये सोच कर बच्चों को भेजते हैं कि वो वहां सुरक्षित रहेंगे उसी स्कूल में उसकी मौत हुई है नम आंखों से कहती हैं कि मुझे सिर्फ अपनी बेटी की आखिरी क्षणों का सच जानना है मुझे पता है मेरी तो अब वापस नहीं आएगी, पर ये उसका हक बनता है कि आखिरी कुछ मिनिट्स में उसके साथ क्या हुआ वो सबके सामने आए और मुझे बस न्याय चाहिए और सच चाहिए।

वीडियो बनाकर पीड़ित मां ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्र को टैग कर भावुक शब्दों के साथ भावुक अपील की और उसके बाद ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button