नोएडा में भारी बारिश, सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार थमी, जनजीवन प्रभावित

नोएडा, उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में बुधवार रात से जारी बारिश के कारण नोएडा की मुख्य सड़कों पर लगा भीषण जाम जबकि कई इलाकों में जलभराव के कारण लोग हुए प्रभावित।
नोएडा सेक्टर -16 से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग व सेक्टर -33 से सेक्टर -27 की ओर जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों के धीमी गति के कारण लगा भीषण जाम। भीषण जाम में फंसे वाहन चालक रेंग रेंग कर चलने को हुए मजबूर।
जाम के कारण कई किलोमीटर तक लगीं वाहनों की लंबी लंबी कतारें। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मी कड़ी मशक्कत के साथ जाम खुलवाने में जुटे।
शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव के कारण भी लोग हुए प्रभावित। बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ।