वाराणसी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा है कि नोटबंदी का देश में व्यापक असर है। वह नोटबंदी के विरोधी नहीं हैं, लेकिन आम जनता को राहत मिले, इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जानी चाहिए। वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आए अमर सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बार्ता में कहा कि प्लास्टिक मनी का गांव में प्रचलन संभव नहीं है। उन्होंने उदाहरण दिया कि नोटबंदी के ही चलते कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। अमर सिंह ने कहा कि नोटबंदी से मध्यम आय वर्ग के लोग ज्यादा परेशान हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो सर्वे कराया है, वह उचित नहीं है। शादी के लिए ढाई लाख रुपये निकालने की प्रक्रिया को भी जटिल करार देते हुए उन्होंने कहा कि सामान्य नागरिक इसे पूरा ही नहीं कर पाएगा।