नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को जब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी, उस समय भारतीय रिजर्व बैंक के पास 2000 रुपये मूल्य वर्ग के सिर्फ 4.94 लाख करोड़ रुपये के नए नोट उपलब्ध थे। मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को आरबीआई ने जवाब में बताया है कि उसके पास 9.13 लाख करोड़ रुपये के 1000 रुपये वाले और 11.38 लाख करोड़ रुपये के 500 रुपये वाले नोट थे।
आठ नवंबर को 2000 रुपये वाले 24.73 करोड़ नोट थे, जिनका कुल मूल्य 4.94 लाख करोड़ रुपये था। पांच सौ के नए बैच के नोट जल्द: आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा है कि वह जल्दी ही महात्मा गांधी की नई सीरीज में 500 रुपये के नए बैच के नोट जारी करेगा। नए बैच के इन नए 500 रुपये के नोटों में दोनों पैनलों में आर अक्षर अंकित होगा। इस पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और प्रिंटिंग साल 2016 लिखा होगा।