नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी क्यों भाग रहे हैं?- कांग्रेस

congressनई दिल्ली,  नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष पीएम की गैरमौजूदगी को लेकर लगातार सदन में आक्रामक होता जा रहा है। इसी के तहत लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के कारण गुरुवार लगातार चौथे दिन कार्यवाही बाधित रही और प्रश्नकाल नहीं चलाया जा सका। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के चलते सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। वहीं राज्यसभा को तीन बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 2जी पर बहस के दौरान तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह दो दिन तक बहस में शामिल थे। लेकिन नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी क्यों भाग रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि हमें इस बात का भरोसा दिया गया है कि पीएम हमारी बात सुनकर जवाब देंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर बहस से भागने के लिए विपक्ष हर संभव कोशिश कर रहा है।

Related Articles

Back to top button