नई दिल्ली, भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर बयान दिया है। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए वाइजैग पहुंच चुकी है। विराट कोहली का यह वहीं पर दूसरे टेस्ट मैच से पहले आया है, जिसे बीसीसीआइ ने अभी ट्वीट किया है। कोहली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐसा कदम पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने 500-1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले को महान कदम बताया है। विराट ने कहा कि वह राजकोट में अपना होटल बिल पे करते समय उन्होंने पुराने नोट निकाले। उन्होंने कहा कि वह भूल गए थे कि अब ये नोट नहीं चलेंगे। उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्होंने इन नोटों पर साइन करके लोगों को दे दिए, क्योंकि अब ये नोट नहीं चलेंगे।