नोटबंदी देशहित में एक ऐतिहासिक कदम: साक्षी मलिक

sakchiनई दिल्ली,  रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने नोटबंदी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देशहित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया है।

साक्षी ने  यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले से देश के लोगों को कुछ दिनों कि परेशानी जरूर होगी, लेकिन देश विरोधी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए इस तरह का कठोर निर्णय जरुरी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नोटबंदी से कालाधान और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। साक्षी ने रियो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर कहा कि बेटियां आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी ओलंपिक में बेटिया ही अधिकतम पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगी।

Related Articles

Back to top button