नोटबंदी ने मजदूरों का रोजगार छीन लिया है-राजबब्बर

raj babbar1उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने अारोप लगाया है कि नोटबंदी से देश के गरीब, किसान और मजदूर बेहाल हो गये है ।  उन्होंने कहा कि नोटबंदी से मजदूरों का रोजगार छीन लिया है। किसान अपने खेत की बुआयी नहीं कर पा रहे है । देश की आर्थिक प्रगति में इसका असर पडेगा । नोटबंदी से लोग खुद ही कैशलेस हो गये है ।

राजबब्बर आज यहां महिला कांग्रेस के सम्मेलन श्संकल्पश् को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी आदेश के बाद अब कैशलेस शुरू कर दिया है। नोटबंदी का फैसला बिना सोचे समझे लिया गया निर्णय है जो पूरी तरह विफल रहा है । जनता इस फैसले के विरोध मेें सबक सिखायेगी

उन्होने कहा कि श्री मोदी कहते हैं कैशलेस और आज सभी लोगों की जेबें खाली हो गयी हैं। प्रधानमंत्री ने जनता को  कैशलेस बना दिया है । नोटबन्दी के फैसल से गुल्लख को तोड़कर सब कुछ छीन लिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button