कुशीनगर, जिले के एक अधिकारी ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दी थी। 25 नवम्बर को हुए गाली का आडियो वायरल हो गया था। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच करने के लिए प्रमुख सचिव खाद्य व रसद को आदेशित किया है। सुनवाई के लिए दो जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
भाजपा नेता विजय प्रकाश दीक्षित ने मामले में आडियो सहित राज्यपाल को शिकायत की थी। राज्यपाल ने मामले में मुख्यमंत्री को जांच करा कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। राज्यपाल के निर्देश के क्रम में विशेष सचिव प्रांजल यादव ने प्रमुख सचिव खाद्य व रसद को जांच करने संबधी मुख्यमंत्री के निर्देश से अवगत कराया। जिसके बाद प्रमुख सचिव खाद्य व रसद ने दो जनवरी को सुनवाई की तिथिमुकर्रर करते हुए संबधित पक्षों को तलब किया है।