चेन्नई, दिग्गज फिल्मकार भारतीराजा की नोटबंदी पर आधारित आगामी तमिल फिल्म नवंबर 8..इरावू इत्तू मणि की शूटिंग यहां मंगलवार से शुरू हुई। फिल्म में विधार्थ मुख्य भूमिका में हैं। इसकी शूटिंग मुख्य रूप से चेन्नई और पुडुचेरी में होनी है। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, फिल्म की कहानी नोटबंदी की घोषणा के बाद की घटनाओं पर आधारित होगी। यह एक व्यंगात्मक फिल्म है।
फिल्म निर्माता एक बुजुर्ग किरदार की तलाश में हैं। अगर उन्हें कोई उपयुक्त शख्स नहीं मिला, तो वह खुद यह भूमिका निभा सकते हैं। सूत्र ने खुलासा किया कि दो महीने में फिल्म की शूटिंग पूरी होगी। रत्नकुमार ने फिल्म की कहानी लिखी है। उन्होंने कहा, इलैयाराजा सर से बातचीत चल रही है। उन्हें फिल्म में संगीत देने के लिए लिया जा सकता है। लेकिन फिलहाल कुछ भी तय नहीं है।