नोटबंदी से ठीक पहले, भाजपा ने बंगाल मे बैंकों में जमा कराए करोड़ों, बिहार मे खरीदी जमीन

note1

देहरादून,  दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। अजय माकन ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत घटाते-घटाते आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उम्र के बराबर तक ले जाएंगे। अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले के कारण देश की अर्थव्यवस्था की हालत बुरी तरह चरमरा गई है। रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले सबसे न्यूनतम स्तर 68 रुपए प्रति डॉलर से भी नीचे चली गई है। माकन ने कहा कि अब क्या मोदी रुपए को मोहन भागवत की उम्र से भी नीचे ले जाएंगे। माकन ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला देश हित में नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया है।

उन्होंने सवाल उठाया कि नोटबंदी से ठीक पहले बंगाल भाजपा ने करोड़ों रुपए बैंकों में जमा कराए वहीं बिहार भाजपा ने करोड़ों की जमीन खरीद ली। माकन ने कहा कि नोटबंदी से ठीक पहले औसत से पांच फीसदी ज्यादा रकम बैंकों में जमा हुई। इससे साफ पता चलता है कि नोटबंदी की बात कुछ लोगों को पहले पता चल चुकी थी। पूर्व मंत्री अजय माकन आज देहरादून में पत्रकारों से बात कर रहे थे। अजय माकन ने कहा कि लोगों ने देखा कि राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी किस हद तक नीचे चली गई। देहरादून में काग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए अजय माकन ने कहा कि इस वक्त देश में अगर कोई मुद्दा है तो वह है नोटबंदी का। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नासमझी और गलत फैसले से आज पूरा देश न केवल परेशान हो रहा है, बल्कि आर्थिक मंदी से भी गुजर रहा है। माकन ने कहा है कि नोटबंदी के फैसले की वजह से देश को एक लाख 18 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में आपातकाल लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इस नोटबंदी में बहुत बड़े घोटाले की बू आ रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री अजय माकन के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button