लखनऊ , केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के रुपये के नोट अचानक बंद करने के बाद आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर में बैंकों के बाहर नोट बदलने वालों की लम्बी लाइन लगी रही ।
लखनऊ में दिन निकलने के बाद बैंकों के बाहर नोट बदलने वालों की लम्बी कतार लगना शुरु हो गई । नोट बदलने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा । राष्ट्रीकृत बैंकों ने जहां शाम छह बजे तक काम किया वहीं कई निजी क्षेत्रों में नोट बदलने का काम आठ बजे तक हुआ।इस दौरान बैंकों के बाहर पुलिस के पुख्ता इंताजाम किए गये ।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बडे नोट बंद करने की घोषणा के बाद आज दूसरे दिन भी ज्यादातर बाजारों में सन्नाटा सा पसरा रहा जबिक बैंकोंए, डाक घरों, पेट्रोल पंपों और रेलवे स्टेशनों पर रुपयों को लेकर कई लोगों के बीच नोंकझोंक देखने को मिली।
रोजमर्रा की जरूरी चीजों की दुकानों से लेकर कपड़े, मोबाइल फोन रिचार्ज एवं खानापान की छोटी-छोटी दुकानों पर भी ग्राहकों की संख्या बेहद कम नजर आयी। दुकानदारों ने बताया कि बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई और हालत ये है कि पहले के मुकाबले 70-90 फीसदी कम ग्राहक आये हैं।