नई दिल्ली, हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 500-1000 नोट बैन पर बॉलीवुड स्टार्स भी समर्थन कर रहे है। अभिनेता नाना पाटेकर ने भी नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है। नाना पाटेकर ने पीएम के इस कदम को ईमानदारों के लिए मीठी चाय है। नाना ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों से मुलाकात की और वहीं पीएम के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी।
नाना ने कहा कि नोटबंदी ईमानदारों के लिए मीठी चाय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के गाजीपुर रैली में कहा था कि नोटबंदी का फैसला कड़क चाय की तरह है, जो गरीबों को भाती है अमीरों को नहीं। इसके बाद ही नाना पाटेकर ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि यह इमानदारों के लिए यह मीठी चाय है। इससे पहले भी बॉलीवुड ऐश्वर्या राय, आमिर खान और सलमान खान जैसे सितारे पीएम के इस फैसले का समर्थन कर चुके हैं।