नोट बैन का छठा दिन: बैंक व एटीएम खुलने के बाद भी जनता बेहाल

atmनई दिल्ली,  नोट बैन के छठे दिन भी हालात जस के तस हैं। देश का ऐसा कोई भी इलाका नहीं है जहां पर बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइन न लगी हो। लोग पैसे के इंतजार में लाइन में लग रहे हैं तो कहीं कहीं ऐसे हालात भी हैं कि बैंक और एटीएम के बाहर बिस्तर बिछाकर सो रहे हैं। इन सब के बीच राहत की बात ये है कि सरकार जनता की परेशानी दूर करने के लिए लगातार सजग है। हवाई जहाजों और हेलिकॉप्टर की मदद से ग्रामीण इलाकों में करेंसी पहुंचाई जा रही है। तो वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने राहत की खबर देते हुए कहा है कि बैंक अपने एटीएम से जल्द ही 50 और 20 के नोट निकालने की सुविधा देने जा रहा है। भारत सरकार के इस कड़े फैसले के तुरंत बाद से ही छोटे नोटों की किल्लत शुरू हो गई। ये परेशानी तब भी दूर नहीं हुई जब सरकार ने 2000 का नोट जारी कर दिया क्योंकि छोटे नोट ना होने की वजह से इसके चेंज मिलना मुश्किल हो गया। तो ऐसे में लोगों के लिए राहत की बात ये है कि छोटे नोट बाजार में आने से ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीते पांच दिनों से बैंकों में लगातार चल रहे काम के बावजूद लोगों को पूरी तरह राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली में कई बैंकों के सामने सोमवार आधी रात से ही लोगों ने लंबी कतारें लगानी शुरू कर दी। कई लोगों का कहना है कि वो बार-बार बैंक आकर खाली हाथ लौट जाते थे। ऐसे में मंगलवार को बैंकों में लोगों की कम भीड़ उमड़ने की उम्मीद न के बराबर है। जाहिर सी बात है कि भारत सरकार के यकायक 500 और 1000 के नोट बंद करने से देश में हालात बद से बदतर हो गए हैं लेकिन ऐसे मौके पर एक बात समझनी होगी कि बाजार में जब तक नई करंसी सर्कुलेट नहीं होगी तब ये स्थिति बनी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button