नोरा फतेही के नए गाने के टीजर ने मचाया धमाल, लाखों लोगों ने देखा

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के नये गाने छोड़ देंगे का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। दिलबर गर्ल नोरा फतेही स्टारर परंपरा टंडन के नया गाने छोड़ देंगे का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में नोता फतेही अपने सेक्सी मूव्स से फैंस को दीवाना बना रही हैं।इस टीजर में नोरा फतेही एक बंजारन के अवतार में दिख रही हैं, साथ ही उनका ग्लैमर लुक भी दिखाया गया है।

इस गाने का टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर खासा बज पैदा कर रहा है। नोरा फतेही का दिलकश अंदाज देखकर उनके चाहने वाले फैंस भी जमकर तारीफें कर रहे हैं। गाने का संगीत परंपरा टंडन के पति और संगीतकार सचेत टंडन ने दिया है।

Related Articles

Back to top button