Breaking News

नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान खान का डबल रोल

मुंबइ,  बॉलीवुड फिल्मकार अनीस बज्मी का कहना है कि फिल्म नो इंट्री में इंट्री डिब्बाबंद नहीं हुई है। अनीस काफी समय से अपनी सुपरहिट फिल्म नो इंट्री का सीक्वल बनाना चाहते हैं लेकिन बात नही बन पा रही। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अब डिब्बाबंद हो गयी है। अनीस ने कंफर्म किया है कि फिल्म नो एंट्री की सीक्वल बन रही है।

इस फिल्म में सलमान खान डबल रोल निभाने वाले हैं। अनीस ने कहा,सलमान खान को नो एंट्री में एंट्री की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है। सलमान के साथ मेरी अच्छी दोस्ती है और इस फिल्म में वे डबल रोल निभाते नजर आएंगे। मुझे नहीं पता कि डिब्बाबंद होने की खबर कहां से आ रही है। मैं स्क्रिप्ट पर फाइनल तौर पर काम कर रहा हूं।

फिलहाल मैं मुबारकां में बहुत व्यस्त हो गया था लेकिन अब सबकुछ वापस ट्रैक पर आ चुका है। हमें बस सलमान की डेट्स देखनी है। अनीस ने कहा कि फिल्म में अनिल कपूर और फरदीन खान भी डबल रोल निभाने वाले हैं। लेकिन फिलहाल एक्ट्रेसस फाइनल नहीं की गई हैं।