नई दिल्ली, सरकार ने कहा है कि नो फ्लाई सूची एयरलाइनों के लिए उत्पीड़न का औजार नहीं बनेगी। सरकार ने यह बात शिवसेना के एक सांसद के एक एयरलाइनकर्मी की पिटाई करने के मद्देनजर उद्दंड यात्रियों से निपटने के लिए सख्त व्यवस्था बनाने के बीच कही। उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने कहा कि किसी भी उद्दंड बर्ताव से निपटने के लिए संशोधित मानदंड यात्रियों और एयरलाइनों के अधिकारों के बीच संतुलन स्थापित करेंगे।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय उसे आने वाले कुछ हफ्तों में सार्वजनिक विचार-विमर्श के लिए सार्वजनिक पटल पर रखेगा। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड के मार्च में एयर इंडिया के एक कर्मचारी की पिटाई करने की पृष्ठभूमि के मद्देनजर नो फ्लाई सूची उद्दंड यात्री बर्ताव से निपटने के लिए नो फ्लाई सूची और कठोर मानदंड के लिए एक नई नागरिक उड्डयन जरूरत (सीएआर) पर काम किया जा रहा है।