Breaking News

नो-फ्लाई सूची जुलाई में जारी होने की संभावना- केन्द्र सरकार

नई दिल्ली,  सरकार ने कहा है कि उपद्रवी हवाई यात्रियों पर नियंत्रण के लिए नो-फ्लाई सूची के मानदंड अगले महीने तक तैयार हो जाने की संभावना है। सरकार का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में एक सांसद ने एक घरेलू उड़ान के दौरान कथित तौर पर हंगामा किया था।

विभिन्न पक्षों की प्रतिक्रिया लेने के बाद संशोधित नागर विमानन आवश्यकता  को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नागर विमानन मंत्रालय ने पहले ही सभी घरेलू विमानन कंपनियों के लिए उपद्रवी यात्रियों की एक राष्ट्रीय नो-फ्लाई सूची का मसौदा नियम बनाया है। इसके तहत यात्रियों पर तीन महीने से लेकर अनिश्चित काल तक उड़ान भरने पर रोक लग सकती है। नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने कहा कि नो-फ्लाई सूची संबंधी सीएआर के जुलाई के पहले हफ्ते में अधिसूचित किए जाने की संभावना है।