Breaking News

नौकरी लगवाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में सुनगढ़ी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली सुनगढ़ी पुलिस के अनुसार कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम हाफिज नगर बन्नही निवासी दयाराम के पुत्र गजेंद्रपाल सिंह ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम खरगापुर कलां निवासी सुंदरलाल,पीड़ित हर स्वरूप वर्मा के गांव के पड़ोस का रहने वाला है। जब कृषि विभाग में तकनीकी सहायक के पद पर 21 जुलाई 2018 को नौकरी निकली थी तो पीड़ित ने भी उस नौकरी के लिए आवेदन किया था। इस बात की जानकारी हर स्वरूप को लगी तो वह नौकरी लगवाने के नाम 8 लाख रुपये की मांग की करने लगा। जिसमें पीड़ित ने चार लाख रुपये 5 जनवरी 2019 को दे दिए।

जब रिजल्ट आउट हुआ तो पीड़ित की नौकरी नहीं लगी। अपने पैसे मांगने पर ठगी करने वाला आरोपी अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा । सुनगढ़ी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ठगी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी बलबीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।