नौका के पलटने से दो लोगों की डूबकर मौत ,पांच लापता…

लखीसराय, बिहार में लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चननिया गांव के निकट आज किउल नदी में नौका के पलट जाने से एक महिला समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गयी तथा पांच अन्य लापता हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चननिया गांव के करीब 70 लोग नौका पर सवार होकर खेती करने के लिये जा रहे थे तभी बीच रास्ते में नौका पलट गयी। इस दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लापता हो गये। नौका पर सवार अन्य लोग तैरकर बाहर आ गये।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद राहत और बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। मृतका की पहचान चननिया गांव निवासी उर्मिला देवी (45) और राकेश कुमार (12) के रूप में की गयी है। गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button