नौका डूबने से 130 शरणार्थियों के मरने की आशंका

त्रिपोली, लीबिया में मेडिटेरनियन सी तट पर एक नौका के डूब जाने से उसमें सवार करीब 130 शरणार्थियों के मरने की आशंका है।

गैरसरकारी संगठन एसओएस मेडिटेरनी ने यह जानकारी दी।

संगठन की ओर से जारी बयान के मुताबिक ओसीन वाइकिंग नौका बुधवार को त्रिपोली के उत्तर-पूर्व में मेडिटेरनियन सी तट के समीप समुद्र में डूब गयी। नौका में करीब 130 लोग सवार थे। काफी खोजबीन के बाद इन लोगों का पता नहीं चला।

Related Articles

Back to top button