रांची, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 26 अक्तूबर को रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में चौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा और इसके लिये दोनों टीमें सोमवार को चार्टड प्लेन से रांची पहुंच गयी। दोनों टीमें मंगलवार को जेसीए में अभ्यास करेंगी। इस मैच को लेकर झारखंड के लोगों में खासा उत्साह है और अधिक कीमतों के सभी टिकट अब तक बिक चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र भसह धोनी का यह घरेलू मैदान है और तीसरे वनडे में मोहाली में धोनी ने जिस प्रकार विस्फोटक बल्लेबाजी की उसी प्रकार की बल्लेबाजी की उम्मीद यहां के लोग लगाये बैठे हैं।