वेलिंगटन, न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में पांच भारतीय मारे गये हैं। न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहाए श्बहुत ही दुख के साथ हम क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हुए जघन्य हमले में अपने पांच नागरिकों के मारे जाने की सूचना साझा कर रहे हैं।
मृतकों की पहचान महबूब खोखरए रमीज वोराए आसिफ वोराए अनसी अलीबावा और ओजैर कादिर के रूप में की गयी है। भारतीय उच्चायोग ने कहाए श्हमारे हेल्पलाइन नंबर सभी पीड़ित परिवारों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं और हम दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। हम भारतीयों समेत सभी निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।
क्राइस्टचर्च में हताहतों के परिवारों की मदद के लिए सामुदायिक नेताओं के एक समूह का गठन किया गया है। क्राइस्टचर्च के समर्थन समूह के सदस्य से निम्न नंबर पर संपर्क किया जा सकता है-डाॅ. एस सचदेव.021476453ए डॉ.ए पुरी. 0211218407ए डॉ. वी सिंह.0212371087ए श्री मोहिउद्दीन. 211280040ए डाॅण् दिवाकर.0273291026 और श्री एच रेड्डी. 0274922601