Breaking News

न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (23.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (23.02.2017)

up-assembly-election-2017यूपी चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग खत्म, 4 बजे तक हुआ 55 प्रतिशत मतदान

लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 31 सीटों पर वोटिंग शाम पांच बजे खत्म हो गई। हालांकि, जो वोटर्स पांच बजे से पहले लाइन में लग गए थे, वे वोट डाल सकेंगे। शाम चार बजे तक यूपी की इन 53 सीटों पर 55 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले दोपहर तीन बजे तक 50.37 फीसदी वोटिंग हुई थी। इलाहाबाद में 45.89 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके अलावा रायबरेली में 52.8 फीसदी वोटिंग हुई।सुबह वोटिंग के शुरू होने के कुछ घंटे बाद प्रतापगढ़ में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

bmc-23-02-2017-1487853111_storyimageबीएमसी चुनाव मे किसी को बहुमत नही, शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी, सपा ने जीतीं 6 सीटें

मुंबई ,बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की 277 में से 225 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। दो सीटों पर मतगणना अभी जारी है। शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी के रूप मे उभरी है। किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं है। समाजवादी पार्टी को भी छह 6 सीटें मिलीं हैं। मुंबई निकाय चुनाव नतीजों पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहाकि  हमारी पार्टी मुंबई में नंबर 1 है। बीएमसी में मेयर शिवसेना का ही होगा क्योंकि उनकी पार्टी सबसे बड़ी है।शिवसेना और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। बीएमसी चुनाव में बहुमत के लिए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

bjpमहाराष्ट्र की नगरपालिकाओं, जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव मे बीजेपी की शानदार जीत

मुंबई , महाराष्ट्र की 10 नगरपालिकाओं में से बीजेपी ने 8 नगरपालिकाओं में जीत हासिल की है। महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। मंगलवार को ही हुए 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के चुनाव मे भी बीजेपी आगे है। मतदान में 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

 Akhilesh-Yadav_Narendra-Modi-580x395अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी को विकास के मुद्दे पर बहस करने की दी चुनौती

बलरामपुर, समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विकास के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती देते हुए भारतीय जनता पार्टी  पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इधर-उधर की बात कर यूपी की जनता को भ्रमित कर रहे हैं। वह विकास के कामों को लेकर मुझसे बहस करें। अखिलेश ने कहा कि भाजपा काम की बात नहीं करती है। सीएम अखिलेश ने गुरुवार को बलरामपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

mayawati-and-shahमायावती का पलटवार- अमित शाह से बडा ‘कसाब’ नहीं हो सकता..

अंबेडकरनगर,बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि शाह से बड़ा ‘कसाब’ नहीं हो सकता। दरअसल अजमल कसाब मुंबई आतंकवादी हमले का दोषी था, जिसे बाद में भारत में ही फांसी दे दी गयी थी। मुंबई आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी नागरिक कसाब के सभी साथी मार दिये गये थे लेकिन अकेला कसाब ही जिन्दा बचा था। अमित शाह ने कल ही ‘कसाब’ शब्द का इस्तेमाल अपने भाषण में करते हुए कहा था कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

modi-31-580x395मैं गधे से प्रेरणा लेता हूं, दिन-रात मेहनत करता हूंः मोदी

बहराइच,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह गधे की ओर से की जाने वाली अथक मेहनत से प्रेरणा लेते हैं और दिन-रात जनता के लिए काम करते रहते हैं। बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि पता नहीं क्यों वह यहां से दूर बैठे गधों से डर रहे हैं। उन्होंने कहा, पशु में भी ऊंच नीच का काम देखने का काम यह लोग करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

akhilesh-yadav_1486279822अखिलेश का मोदी पर पलटवार, कहा- पुरानी बातें वहीं करता है जो पिछड़ जाता है

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सूबे के विकास के मुद्दे पर सीधी बहस की चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के लोग चुनाव का मैदान हार चुके हैं, इसीलिये उनकी भाषा बदल गयी है। अखिलेश ने तुलसीपुर सीट से सपा प्रत्याशी मसूद खां के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा, प्रधानमंत्री अगर बहस करना चाहते हैं तो इधर-उधर की बात ना करें। हम तो खुला कहते हैं कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

sahitya-academy_650x400_51455653087भारतीय भाषाओं के 24 लेखक साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली, भारतीय भाषाओं के 24 प्रतिष्ठित लेखकों को गुरुवार को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साहित्य अकादमी पुरस्कार वार्षिक फेस्टीवल ऑफ लेटर्स में प्रदान किए गए। विजेताओं को उनकी उल्लेखनीय साहित्यिक कृतियों के लिए एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार देते हुये अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने कहा कि उन्हें इसे पुरस्कार कहना पसंद नहीं है, बल्कि वह सम्मान कहना पसंद करते हैं। उनके मुताबिक.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

umesh-wicket_1487844874उमेश यादव, पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन, ऑस्ट्रेलिया के लिए बने मुसीबत

पुणे,  पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन,उमेश यादव,ऑस्ट्रेलिया के लिए बने मुसीबत बने। तेज गेंदबाज उमेश यादव  की कातिलाना गेंदबाजी ने 32 रन पर चार विकेट लिये। उमेश यादव और स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन तथा रवींद्र जडेजा के दमदार प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टीम भारत ने अपना जलवा दिखाया।भारत ने आस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को नौ विकेट पर 256 रन पर थाम लिया। उमेश यादव ने 32 रन पर चार विकेट, ऑफ स्पिनर अश्विन ने 59 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 74 रन पर दो विकेट और ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

planetनासा ने किया पृथ्वी के समान सात नए ग्रहों का पता लगाने का दावा

ह्यूस्टन,  पृथ्वी के आकार जैसे सात नए ग्रहों की खोज की गई है। इनमें पानी और जीवन की संभावना जताई गई है। ये ग्रह 39 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक तारे की परिक्रमा करते हैं। विज्ञान पत्रिका नेचर ने प्रमुख शोधकर्ता माइकल गिलॉन के हवाले से बताया कि ये ग्रह ट्रेपिस्ट-1 नामक ड्वार्फ स्टार का चक्कर काटते हैं। यह तारा बृहस्पति से थोड़ा बड़ा है। इसकी रोशनी पृथ्वी के सूर्य से 2,000 गुनी कम है। खगोल विज्ञानियों ने पहले भी अन्य सात सौरमंडल का पता लगाया है लेकिन .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

examयूपीएससी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, की तिथि मे हुआ परिवर्तन

नई दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा इस साल अगस्त महीने मे  नही होगी ।करीब तीन साल के अंतराल के बाद यूपीएससी इस बार प्रारंभिक परीक्षा जून में आयोजित करेगी।यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अब 18 जून को होगी।यूपीएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2016, 2015 और 2014 में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गई थी। साल 2013 में प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को हुई थी। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

बैंक अधिकारी के खिलाफ वीपी सिंह के बेटे की एफआईआर खारिज आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

गायत्री प्रजापति के खिलाफ जांच शुरूआगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी जेल में कैद भारतीय के बारे में रिपोर्ट मांगी आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

वाराणसी में राहुल-अखिलेश का रोड शो 27 फरवरी को तय आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

रामजस कॉलेज में हिंसा, आरएसएस-भाजपा की हिंसक असहिष्णुता का शर्मनाक उदाहरण: माकपा आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

जानिये,वर्ष 2016 में भारत से कितने हजार करोड़पति विदेश जाकर बस गएआगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

सस्ते किराये, मुफ्त टिकटों से लुभा रही हैं एयरलाइंस आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *