न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (27.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (27.02.2017)

upयूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान समाप्त

लखनऊ, यूपी  विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है.  इस चरण में करीब 57.36% प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से अभी तक फाइनल आंकड़ों की घोषणा नहीं की गई है. पांचवें चरण के बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद और अमेठी जिलों मे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

modi-31-580x395प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी मे त्रिशंकु विधानसभा की आशंका व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सपा और बसपा पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खण्डित जनादेश लाने का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों दल ऐसी स्थिति बनाने की फिराक में हैं जिससे किसी को बहुमत ना मिले। मोदी ने यहां आयोजित चुनावी रैली में कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में अपनी हार पक्की होती देख सपा और बसपा ने नया खेल शुरू किया है। हम हारें तो भले हारें, हमारी सीटें कम हों तो हो जाएं लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिलना चाहिये। उन्होंने कहा, आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

akhileshहम तो मेट्रो चला रहे हैं प्रधानमंत्री जी, आपकी बुलेट ट्रेन कहां है : अखिलेश

देवरिया,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ‘बुलेट ट्रेन’ के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन साल का कार्यकाल गुजरने के बाद भी यह घोषणा जमीन पर नहीं उतरी है, ऐसे में केन्द्र को जल्दी करनी चाहिये, क्यांेकि अगली बार उसे मौका नहीं मिलेगा। अखिलेश ने यहां सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार की ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना पर तंज करते हुए कहा ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

Mayawati at rallyमायावती फिर बोलीं, सत्ता में आई तो यूपी का होगा बंटवारा

गोरखपुर, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो  वह यूपी को पूर्वांचल सहित चार छोटे प्रदेशों में बांटेगी. गोरखपुर में चुनावी बैठक के दौरान मायावती ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने इस प्रस्ताव पर खुद मुहर लगाई थी. मायावती ने कहा कि इन इलाकों में विकास तभी होगा जब ये छोटे हिस्सों में बंट जाएंगे. बसपा सरकार आने पर इस दिशा में पहल की जाएगी. इस बार चुनाव में जनता के पास मौका है कि वे सपा, कांग्रेस और बीजेपी को सजा दें. ये पार्टियां पूर्वांचल के गठन का विरोध कर रही हैं,साल 2011 में मायावती जब मुख्यमंत्री थी तो ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

Rahul-gandhiनोटबंदी का निर्णय मोदी सरकार का आर्थिक पागलपन- राहुल गांधी

देवरिया,  रुद्रपुर विधानसभा के सतासी स्टेट के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रेडियो और टीवी पर अपने मन की बात बोलते हैं, लेकिन काम नहीं करते हैं। पार्टी उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी मे युवा बेरोजगार है। बावजूद इसके पीएम केवल मन की बात कर रहे हैं, काम करने से उनको परहेज है। उन्होंने कहा कि .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

sanjyeस्मृति ईरानी ज्योतिषी नहीं, अमेठी की जनता कांग्रेस के साथ: संजय सिंह

अमेठी,  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी की पांच में से चार विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी  की जीत के दावे को खारिज किया है। उन्होंने सोमवार को मतदान के बाद कहा कि स्मृति ईरानी कोई ज्योतिष नहीं है और अगर वह ज्योतिष होतीं तो अपने चुनाव में अपना ही फैसला कर लेतीं और बता देतीं की मैं जीतने वाली हूं या फिर हारने वाली हूं। संजय सिंह ने कहा कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

akhilesh-yadav-scamबिजली न आने का इल्जाम लगाने वाले, तार छूकर देख ले बिजली आ रही है या नहीं-अखिलेश यादव

देवरिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बुलेट ट्रेन के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन साल का कार्यकाल गुजरने के बाद भी यह घोषणा जमीन पर नहीं उतरी है, ऐसे में केन्द्र को जल्दी करनी चाहिये, क्योंकि अगली बार उसे मौका नहीं मिलेगा। अखिलेश ने यहां सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार की बुलेट ट्रेन परियोजना पर तंज करते हुए कहा हम तो मेट्रो चला रहे हैं। आपकी बुलेट ट्रेन कहां है। अब तो आपकी सरकार को बने तीन साल हो गये। वह ट्रेन कहां गयी। अगली बार तो आपको मौका नहीं मिलेगा। इसलिये जल्दी करो। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

akhilesh-yयूपी विधानसभा चुनाव का पांचवा चरण, अखिलेश को दिला सकता है यूपी की सत्ता

लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव का पांचवा चरण, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिये अति महत्वपूर्ण है. आज यूपी के 11‍ जिलों की 51 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. पांचवां चरण की विशेषता है कि इस दौर में जो भी पार्टी जीतती है, उसी दल की सरकार बनती है. इसकी बानगी इस बात से समझी जा सकती है कि पिछली बार सपा ने यहां से 37 सीटें जीती थीं. 2007 में बीएसपी के यहां से 26 प्रत्‍याशी जीते थे. 1991 में बीजेपी को यहां से 40 सीटें मिली थीं.चुनावी विश्‍लेषकों के मुताबिक, आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

yadav-singh_1488199877यादव सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

लखनऊ,  नोएडा प्राधिकरण के पूर्व इंजीनियर इन चीफ व घोटाले के आरोपी यादव सिंह को ईडी ने सोमवार को लखनऊ कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोबारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में यादव सिंह को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर के प्राधिकरणों की जिम्मेदारी संभालने वाले यादव सिंह के खिलाफ तीस जुलाई को सीबीआई ने मामला दर्ज कराया था। क्वालिटी कंट्रोल एंजेंसी द्वारा की गई जांच में मामला सामने आया था कि आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

 

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button