लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (28.02.2017)
300 सीटों का दम भरने वाले मोदी, अब गठबंधन सरकार की बातें करने लगे- अखिलेश यादव
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने का दम भरने वाले मोदी और भाजपा के लोग अब गठबंधन की सरकार की बातें करने लगे हैं। अखिलेश ने यहां सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि पहले तो प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के लोग कहते थे कि भाजपा 300 सीटें जीतकर आएगी। मउ तक चुनाव आते-आते वे कह रहे हैं कि गठबंधन की सरकार बनेगी। आजमगढ़ में मोदी इसलिये नहीं आये क्योंकि उन्हें मालूम हो गया है कि .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
मुख्तार अंसारी ना तो माफिया हैं और ना ही बाहुबली-मायावती
मऊ, बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने आज कहा कि जनता माफिया और बाहुबली को पसंद नहीं करती है और जब माफिया समझे जाने वाले मऊ सीट से बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी चुनाव जीत जाएंगे तो उन पर मुहर लग जाएगी कि वह ना तो माफिया हैं और ना ही बाहुबली। मायावती ने यहां आयोजित चुनावी सभा में विश्वास जताया कि मऊ की जनता मुख्तार को जेल में रहते हुए भी चुनाव जिताएगी। जनता प्रधानमंत्री को बताएगी कि किसकी जीत हुई है।उन्होंने कहा, आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
जगह की कमी को देखते हुए, शव दफनाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए- साक्षी महाराज
लखनऊ, अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चित बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिस पर काफी विवाद हो सकता है। साक्षी महाराज ने कहा है कि भारत में जगह की कमी को देखते हुए किसी भी धर्म-संप्रदाय के लोगों को शव दफनाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए बल्कि शवों का दाह संस्कार किया जाना चाहिए।साक्षी महाराज ने कहा, भारत में दो-ढाई करोड़ साधु हैं, सबकी समाधि में कितनी जमीन लगेगी। इसके अलावा 20 करोड़ मुस्लिम भी हैं तो अगर सबको कब्र चाहिए तो हिंदुस्तान में जमीन ही कहां बचेगी। साक्षी के बोल यहीं नहीं रुके बल्कि आगे उन्होंने कहा, आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
राहुल गांधी के मणिपुर दौरे से पहले मिला बम
इम्फाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मणिपुर दौरे से पहले आज यहां बाशीखोंग के पास एक बम बरामद किया गया। मणिपुर पुलिस के बम निरोधक विशेषज्ञों ने बम को निष्क्रिय कर दिया।गांधी दोपहर बाद इंफाल तुलिहाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वह हाप्ता कांग्जेईबंग में आज अपराह्न दो बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सभास्थल तक जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और पुलिस के जवान सभी वाहनों एवं लोगों को रोककर तलाशी ले रहे हैं। पुलिस ने बताया कि ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
आरएसएस अपने विचार देश पर थोपना चाहता है: सीताराम येचुरी
नई दिल्ली, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने भारतीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आरोप लगाया कि वह देश पर अपने प्रतिगामी विचारों को थोपने का प्रयास कर रहा है। माक्र्सवादी नेता ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा है कि जब भारतीय सैनिक मारे जाते हैं, तो वामपंथी जश्न मनाते हैं। येचुरी ने ट्वीट किया, महात्मा गांधी के मारे जाने के बाद किसने जश्न मनाया था! इसके बाद उन्होंने.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
अखिलेश यादव मेरे भाई की तरह है- जयाप्रदा
शिरडी, समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता जयाप्रदा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मेरे भाई की तरह है। जयाप्रदा यहीं नही रूकी उन्होने आगे कहा कि वह मुलायम सिंह यादव के साथ खड़ी जरूर हुई थीं, लेकिन वह अखिलेश के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा, अखिलेश मेरे भाई की तरह है, जबकि मुलायम जी मेरे पिता समान हैं। समाजवादी पार्टी की निष्कासित नेता जयाप्रदा ने सपा मंत्री आजम खान को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी और इसे सपा से दूरी की वजह बताया. जया प्रदा ने आजम खान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
बिजली को हिंदू मुसलमान बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के बयान झूठे
लखनऊ: यूपी में बिजली नहीं रहने के आरोपों से शुरू हुआ चुनावी आरोप अब हिन्दू-मुस्लिम बिजली में बंट चुका है. प्रधानमंत्री ने अपनी एक रैली के दौरान इशारों में बिजली के बंटवारे पर यूपी में धार्मिक आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया. आलोचना हुई तो कहा गया कि प्रधानमंत्री ने किसी एक धर्म की बात नहीं कही. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव सरेआम झूठ बोलते हैं, गोरखपुर मे बिजली नही आती है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हम शहरों में 22-24 घंटे बिजली दे रहे हैं. तार पकड़कर बताएं बिजली आ रही है या नहीं. जल्दी पता कर मुझे और राहुल गांधी को भी बता दें.इधर, अखिलेश के आरोपों पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
पूरे देश में लालटेन लेकर घूमे, लेकिन कही भी अच्छे दिन नहीं दिखे: लालू प्रसाद यादव
वाराणसी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ़ में पहुंच कर उन पर सियासी निशाना साधा। कहा कि पीएम बहुत संस्कार की बात करते है लेकिन उनके अन्दर खुद ही संस्कार नही है। मंगलवार की अपरान्ह पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के कठिरावं स्थित एसपी इंटर कालेज में सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में आयोजित जनसभा को लालू प्रसाद सम्बोधित कर रहे थे।लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज में प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
लखनऊ का सहारा हॉस्पिटल बिकेगा, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
लखनऊ, आज सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की 15 में से 13 संपत्तियों को बेचने की मंजूरी दे दी है,गोमतीनगर स्थित सहारा हॉस्पिटल बिकेगा. मंगलवार को सहारा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में 15 संपत्तियों को बेचने की सूची सौंपी गई. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा की पैरोल भी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है. कोर्ट ने कहा है कि 15 अप्रैल तक सहाराश्री को 5 हजार करोड़ जमा करवाना होगा अन्यथा उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 6 फरवरी को सहारा समूह की पुणे में स्थित 3900 करोड़ रुपए की “एम्बी वैली” को जब्त करने का आदेश दे दिया था. कोर्ट ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
रेलवे ने जारी की खाने -पीने की नई लिस्ट
नई दिल्ली, ट्रेनों में अकसर लोग खाने-पीने की चीजों के मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायत करते हैं। जबकि कई बार यात्रियों को खाद्य सामग्री के सही दाम की जानकारी नहीं होती और वह ठगे जाते हैं। इस बीच यात्रियों को जागरूक करने के मकसद से रेलवे की संस्था आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट कर खाने-पीने की चीजों के आधिकारिक दाम बताए हैं। आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक, टी-बैग के साथ चाय/कॉफी की कीमत 7 रुपए हैं। एक लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की कीमत 15 रुपए निर्धारित है। इसके अलावा स्टैंडर्ड वेज ब्रेकफास्ट की कीमत भी 30 रुपये तय है। आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में स्पष्ट किया है कि ये,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
एटा में फिर हादसा, 40 बच्चों से भरी बस पलटी
एटा, उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में मंगलवार को एक स्कूली बस पलट गई। जिसमें सवार तकरीबन 40 बच्चे बस में फंस गए। घटना पर आये स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी पर डीएम एसपी समेत आलाधिकारी भी मौके से पहुंचे। गौरतलब है कि इसी जिले में कुछ दिन पहले एक स्कूली बस पलटी, जिसमें लगभग 12 बच्चों की मौत हो गई थी, 18 घायल होने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद डीएम ने संज्ञान लिया और जनपद में लापरवाह बस चालक मेंटीनेंस को लेकर सभी सरकारी व,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………