Breaking News

न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (10.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (10.02.2017)

upउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, पहले चरण का मतदान कल

लखनउ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा के महत्वपूर्ण चुनावों में पहले चरण के लिये शनिवार को पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर मतदान होगा। मुस्लिम बहुल इलाकों में होने वाले इस चरण के मतदान में कई राजनीतिक दिग्गजों के दमखम की परीक्षा होगी। निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण के चुनाव में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होगा। पहले चरण के चुनाव में.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

election-commissionयूपी- चुनाव आयोग ने कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

लखनऊ,  चुनाव आयोग ने कई  आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया हैं. चुनाव आयोग ने कई जिलों के डीएम सहित आबकारी आयुक्त का भी तबादला कर दिया है. चुनाव आयोग ने सोनभद्र, बहराइच, कन्नौज और देवरिया के डीएम को भी हटा दिया है. बहराइच के डीएम अभय को हटाकर अजय दीप सिंह को तैनात किया है. डीएम कन्नौज अशोक चन्द्रा को हटाकर जय प्रकाश सागर को कन्नौज भेजा है. डीएम देवरिया श्रीमती अनीता श्रीवास्तव को हटाकर अबरार अहमद को देवरिया का डीएम बनाया है. डीएम सोनभद्र चन्द्र भूषण सिंह.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

Akhilesh-Yadav-2बसपा इस बार भी भाजपा के साथ मिलकर, सरकार बनाने की फिराक में – अखिलेश यादव

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के मतदाताओं को आगाह करते हुए आज कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना वोट दिलवाने और पूर्व में भाजपा की मदद से तीन बार सरकार बनाने वाली बसपा एक बार फिर ऐसे ही मंसूबे लेकर मतदाताओं को बरगला रही है। अखिलेश यादव ने  सपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं मिली। जब इसके बारे में गहराई से पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि कई सीटों पर बसपा ने अपना वोट भाजपा को दिलवा दिया था। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

bsp-rallyबसपा ने जारी की सातवें चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सातवें चरण के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, सतीशचन्द्र मिश्रा तथा अफ़ज़ाल अंसारी काम नाम भी शामिल किया गया है.ये है पूरी लिस्ट.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

modi-lucknow-rally_650x400_51483349890हर जिले में चरण सिंह के नाम पर किसान कल्याण कोष की स्थापना होगी – प्रधानमंत्री मोदी

बिजनौर,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने सपा को एक परिवार का कुनबा बताया और सपा-कांग्रेस गठबंधन को दो कुनबों का गठजोड़ करार दिया। भाजपा को किसानों का सच्चा हितैषी बताते हुए मोदी ने घोषणा की कि उनके दल की सरकार बनते ही प्रदेश के हर जिले में चौधरी चरण सिंह के नाम पर किसान कल्याण कोष की स्थापना होगी। बिजनौर के वर्धमान डिग्री काॅलेज में भाजपा की विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित करते हुए.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

akhileshअखिलेश यादव ने अमर और बेनी प्रसाद को दिया नया झटका

लखनऊ, मुलायम सिंह यादव से सपा का नियंत्रण अपने हाथों में लेने के कुछ ही सप्ताह के भीतर अखिलेश यादव ने अपने पिता के विश्वासपात्रों अमर सिंह तथा बेनी प्रसाद वर्मा को राज्यसभा में अंतिम सीट पर धकेल दिया है। यह सदन में उनके स्तर को कम करना है। अखिलेश और मुलायम के बीच मतभेद के मुख्य कारण के रूप में देखे जा रहे अमर सिंह को पहले ऊपरी सदन में तीसरी पंक्ति में सीट संख्या 136 मिली हुई थी। बाप-बेटे के बीच मतभेद के कारण.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

anupriya-amit-shah-580x395भाजपा को यूपी मे लगा झटका, अपना दल ने उतारे प्रत्याशी

वाराणसी,  भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने वाराणसी की दो सीटों सहित पूर्वांचल में अपने चार प्रत्याशी उतारकर भाजपा को तगड़ा झटका दिया है।अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्वांचल की चार सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमें वाराणसी के सेवापुरी से नील रतन सिंह पटेल तथा रोहनिया से उदय सिंह पटेल सहित मिर्जापुर की चुनार विधानसभा सीट से अनिल सिंह पटेल व मडिहान से शिवकुमार सिंह उर्फ पिंटू पटेल को .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

MAYAWATIf copyसपा का एक और विधायक, बीएसपी में हुए शामिल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश  में चुनाव के बीच नेताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है। वर्तमान में पांच बार विधायक और मंत्री रह चुके डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर से विधायक कमाल यूसुफ मलिक ने सपा छोड़कर समर्थकों के साथ बीएसपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने बसपा मुखिया मायावती से मुलाकात भी की. उनके बेटे इरफ़ान मलिक को बस्ती मंडल का जोनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस बार सपा से टिकट नहीं मिलने के कारण युसुफ ने पार्टी बदल दिया है.इस बार वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.पिछले चुनाव में भी उन्होंने पीस पार्टी को ज्वॉइन किया था. इसके बाद सपा सरकार.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

rajnath-singh_1486704765बसपा इस बार हारी हुई लड़ाई लड़ रही है- राजनाथ सिंह

लखनऊ,  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये हुए सपा और कांग्रेस के गठबंधन को हताशा में किया गया अवसरवादी गठजोड़ करार देते हुए आज कहा कि बसपा इस बार हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। सिंह ने  संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को सशक्त विकल्प मान लिया है और प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि. आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

swanapandyanasaभारतीय मूल की चिकित्सक डा० स्वना को, अंतरिक्ष मिशन के लिए नासा ने चुना

नई दिल्ली, कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की चिकित्सक को नासा ने साल 2018 में होने वाले नागरिक विज्ञान अंतरिक्ष यात्री (सीएसए) कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष मिशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है। अगर सब कुछ सही रहा तो 32 साल की डॉ स्वना पंड्या कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स की लीग में शामिल हो सकती हैं।कनाडा में जन्मी डॉ पंड्या अलबर्टा विश्वविद्यालय अस्पताल के साथ एक सामान्य चिकित्सक है। मुंबई की जड़ों से जुड़ी पंड्या की दादी मां वर्तमान में महालक्ष्मी क्षेत्र में रहती हैं। सीएसए कार्यक्रम में अच्छा स्कोर हासिल करने के बाद डॉ पांड्या को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। बचपन से ही डॉ पांडया में एक डॉक्टर .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

president-pranab-mukherjee_650x400_आज गुरु रविदास जयंती, राष्ट्रपति ने दी बधाई

नई दिल्ली,  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने गुरूवार को जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि गुरु रविदास की जयंती के शुभ अवसर पर वह सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। गुरु रविदास एक महान मानवतावादी और धार्मिक सुधारक थे जिन्होंने एक जातिविहीन समाज की स्थापना के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

rahulवाराणसी में शनिवार को इसलिए नहीं होगा अखिलेश-राहुल का रोड शो

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का शनिवार को वाराणसी में प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित रोड शो रद्द हो गया है। बताया जाता है कि संत गुरुदास की जयंती के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। संत रविदास की 10 फरवरी को जयंती है और इस मौके पर बनारस में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिसके मद्देनर बहुत भीड़ जुटती है। लोग अगले दिन लौटते हैं। ऐसे में उसी दिन रोड शो के निर्णय को सही नहीं माना गया। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को रोड शो रद्द होने की जानकारी दी। यह संदेश.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *