Breaking News

न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (13.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (13.02.2017)

up-assembly-election-2017दूसरे चरण की 67 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार, 15 फरवरी को होगा मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश की 73 सीटों के लिए हुए मतदान के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए पूरे जोर पर प्रचार अभियान शाम थम समाप्त हो गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है। दूसरे चरण में मतदान वाली 67 सीटों में पिछले चुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थी, जबकि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

 

modi pअखिलेश जी खतरे की घंटी तो पहले ही बज चुकी है -नरेन्द्र मोदी

लखीमपुर खीरी , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर अपने हमले को और धार देते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता ने सारा हिसाब किताब कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘श्रीमान अखिलेश जी खतरे की घंटी तो उसी दिन बज गयी थी। उसके बाद भी आप के पास ढाई साल का समय था अपनी छवि ठीक करने का।’’ अखिलेश के ‘काम बोलता है’ के नारे पर तंज करते हुए प्रधानमंत्री ने कुछ घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

Akhilesh-Yadav_Narendra-Modi-580x395भाजपा को अपनी हार नजर आने लगी, तभी सीटों की संख्या बता रहे- अखिलेश यादव

मुरादाबाद/बदायूं,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सियासी गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां सोमवार को भाजपा और उसके स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे लोग मन की बात करते हैं, लेकिन समाजवादी लोग काम करते हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि भाजपा के पास अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, इसका मतलब यह है कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

Mayawati at rallyभाजपा ने पूंजीपतियों, उद्योगपतियों को पहले से भी ज्यादा मालामाल कर दिया- मायावती

लखनऊ,  बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को तीखे अंदाज में भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते लिए गए नोटबंदी के फैसले से 90 प्रतिशत लोग अभी भी परेशान हैं।मायावती ने पार्टी  प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा ने पूंजीपतियों, उद्योगपतियों को पहले से भी ज्यादा मालामाल कर दिया है। अब उन्हीं के सहारे यूपी की सत्ता में आने का सपना देख रही है।उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

 

rahul-gandhi (1)भाजपा की हालत बेहद खराब, मोदी सारा काम छोड़, यूपी की गलियां छान रहे- राहुल गांधी

लखनऊ /लखीमपुर,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर आज पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो युवाओं का गठबंधन बहुतों की बोलती बंद कर देगा। राहुल ने कहा कि इस गठबंधन से भाजपा बेहद डरी हुई है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा का पूरा मंत्रिमंडल सारे काम छोड़कर अब उत्तर प्रदेश की गलियां छान रहा है। लखीमपुर खीरी में सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

 

election survyeदैनिक जागरण के खिलाफ चुनाव आयोग ने की कार्यवाही, एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश

नई दिल्ली,  चुनाव आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दैनिक जागरण के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करायें। चुनाव आयोग ने कहा है कि एक्जिट पोल प्रकाशित करने के लिए रिसोर्स डेवलपमेंट इंटरनेशनल और दैनिक जागरण के मुख्य संपादक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान हुआ। चुनाव के बाद हिंदी अखबार दैनिक जागरण ने एक एक्जिट पोल प्रकाशित किया जिसमें बीजेपी को.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

modi jal sanrakchhanआज ‘विश्व रेडियो दिवस’, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनायें

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘विश्व रेडियो दिवस’ के मौके पर कहा कि रेडियो बातचीत का एक शानदार आयाम है और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इसे ‘सक्रिय एवं जीवंत’ रखना चाहिए।प्रधानमंत्री ने सभी रेडियो प्रेमियों और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आज शुभकामनाएं दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘विश्व रेडियो दिवस’ पर शुभकामनाएं। मैं सभी रेडियो प्रेमियों और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बधाई देता हूं.. और इस माध्यम को सक्रिय एवं जीवंत रखें। ’’ उन्होंने लिखा.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

modi-yoga-03-1462284204-22-1463906725जानिये क्यों, प्रधानमंत्री अपना काम प्रभावी तरीके से और बिना थके कर पातें हैं ?

जोधपुर, प्रधानमंत्री के योग गुरु एच.आर. नागेन्द्र ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी नियमित कर्म योग के कारण ही अपना काम पूर्ण क्षमता से कर पाते हैं। उन्होंने कहा, मोदी रोज सुबह योग करते हैं, विशेष रूप से कर्म योग का अभ्यास करते हैं, इसी कारण वह काम से जुड़े तनाव से मुक्त रहते हैं और अपने कार्य पर ध्यान दे पाते हैं।जोधपुर एम्स में आयोजित नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के सम्मेलन में रविवार को नागेन्द्र ने उक्त बातें कहीं। नागेन्द्र ने कहा कि उन्होंने 1990 के दशक में मोदी को योग सिखाया है और वह लगातार योग करते हैं। उन्होंने कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

udhavसर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने वाले, सैनिकों को खराब भोजन की जिम्मेदारी भी लेंः उद्धव ठाकरे

मुंबई, सैनिकों को कथित तौर पर घटिया राशन देने को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सीमा के दूसरी ओर सर्जिकल स्ट्राइक करने का श्रेय लेने वालों को खराब गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उद्धव ने रविवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कुछ लोगों को लगता है कि देश का जन्म 2014 (लोकसभा चुनाव के बाद) में हुआ है। सैनिक सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं लेकिन.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

shiv-senaविपक्ष को उनकी कुंडली दिखाने की धमकी देने के बजाय अपनी सरकार पर ध्यान दें-शिवसेना

मुंबई,  शिवसेना ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए आज कहा कि वह दूसरों के बाथरूम में तांक झांक करना बंद करें, अपने पद की गरिमा बनाये रखें और विपक्षी दलों को उनकी कुंडली दिखाकर धमकी देने के बजाय अपनी सरकार पर ध्यान दें।शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा, मोदी ने उत्तर प्रदेश में प्रचार करते हुए धमकी दी थी कि उनके पास विपक्षी दलों की कुंडली है जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

supreme-courtजातिवाद का आरोप लगाने वाले न्यायमूर्ति कर्नन, सुप्रीम कोर्ट में नहीं हुए पेश

नई दिल्ली,  सर्वोच्च न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी. एस. कर्नन के खिलाफ अवमानना मामले में सुनवाई सोमवार को तीन सप्ताह के लिए टाल दी। शीर्ष अदालत ने न्यायमूर्ति कर्नन के पेश नहीं होने के चलते मामले की सुनवाई टाल दी और इसके लिए अगली तिथि 10 मार्च तय की।सात सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा, हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि कर्नन आखिर किन कारणों से पेश नहीं हो सके। इसलिए फिलहाल हम मामले की सुनवाई रोकते हैं। इससे पहले महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने अदालत को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के नियमों के तहत इस मामले में न्यायमूर्ति कर्नन का पेश होना जरूरी है। रोहतगी ने पीठ से कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

sasikalaतमिलनाडू- शशिकला के शपथ मे हो रही देरी पर, भाजपा ने दी सफाई

बेंगलुरू,  वीके शशिकला को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए न्योता देने में हो रहे विलंब के बीच केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि राज्यपाल सी विद्यासागर राव पर निहित स्वार्थ से कार्य करने का आरोप नहीं लगाया जा सकता क्योंकि वह निष्पक्ष ढंग से अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता नायडू ने रविवार को यह बयान तब दिया जब उनसे पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में राजनीतिक अनिश्चितता के बारे में सवाल .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

sasiklaअधिकतर विधायक शशिकला के साथ हैं, पनीरसेल्वम के पास मात्र सात विधायक- अन्नाद्रमुक

चेन्नई,  तमिलनाडु में सरकार के गठन का कोई हल नजर न आने की मौजूदा स्थिति के बीच सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने कहा है कि उसके अधिकतर विधायकों का समर्थन महासचिव वीके शशिकला के प्रति है। इसके साथ ही अन्नाद्रमुक ने दावा किया कि आज राज्यपाल सी विद्यासागर राव द्वारा उन्हें बुलाए जाने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं।पार्टी के प्रवक्ता वी चेल्वन ने कहा कि मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के पास सात विधायकों का समर्थन था और इसलिए वे शक्ति परीक्षण की स्थिति में भी विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर सकते। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, वह किसी के द्वारा दी गई किसी गलत जानकारी के आधार पर कहते हैं कि,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

DOPTएलटीसी के दुरूपयोग पर, केन्द्र सरकार कर्मचारियों पर करेगी, सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली,  कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) का दुरूपयोग करते हुए पाये जाने वाले केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। जब एक सरकारी कर्मचारी एलटीसी लेता है तब उसे छुट्टी के अलावा इधर-उधर की यात्रा करने के लिए टिकटों के शुल्क का भुगतान किया जाता है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक, कर्मचारियों को एक घोषणा पत्र जमा करना पड़ेगा जिसमें उसे बताना होगा कि वह जो दावा प्रस्तुत कर रहे हैं उसके तहत वह और उसके परिवार के.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

vyapamमध्यप्रदेश का व्यापमं घोटालाः सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल छात्रों की दाखिला प्रक्रिया रद्द की

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने 2008 से 2012 के सत्र के दौरान मध्यप्रदेश में व्यापमं के जरिए 634 मेडिकल छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। इन छात्रों को पांच वर्षीय एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिला था। चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये फैसला दिया है। ये फैसले सामूहिक नकल में शामिल 634 छात्रों की सजा को लेकर हैं। इस मामले पर.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *