लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (18.12.2016)
कलराज मिश्र की शिकायत पर, मायावती पर कसा आयकर का शिकंजा
नयी दिल्ली, पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ चल रहे पांच पुराने मामलों को अायकर विभाग ने दोबारा से सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने मायावती और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ कई शिकायत दर्ज कराई है। अक्टूबर में इन याचिकाओं की पड़ताल करके इनपर सुनवाई के निर्देश दिए गए थे। मायावती और उनके भाई आनंद कुमार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज है। आयकर विभाग ने कुछ मामलों को एक्स श्रेणी में रखा है, मतलब ये गंभीर मामले हैं, लेकिन कुछ मामले वाई और जेड श्रेणी में शामिल है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
सरकार राजनीतिक दलों पर दो हजार से ज्यादा के बेनामी चंदे पर रोक लगाये-चुनाव आयोग
नई दिल्ली, चुनावों में कालेधन के बढ़ते प्रवाह को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सरकार से कानून में बदलाव कर राजनीतिक दलों को मिलने वाले दो हजार से ज्यादा के बेनामी चंदे पर रोक लगाने की मांग की है। फिलहाल राजनीतिक दलों के लिए बीस हजार तक के बेनामी चंदे को लेने की छूट है, जिसमें उन्हें दानकर्ता के बारे में जानकारी देने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने सरकार से सिफारिश की है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को अज्ञात स्त्रोतों द्वारा मिलने वाले दो हजार रुपए से ऊपर के चंदे को लेने पर पाबंदी लगा दी जाए। चुनाव आयोग ने बदलाव करने के लिए सरकार को लिख दिया है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
अखिलेश ही नहीं मुलायम सिंह भी बुंदेलखंड़ से चुनाव लड़े तो हारेंगे-गयाचरण दिनकर, नेता प्रतिपक्ष
लखनऊ, उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुंदेलखंड़ से चुनाव लड़कर गलती करेंगे। उन्होने कहा कि अखिलेश ही नहीं मुलायम सिंह भी बुंदेलखंड़ से चुनाव लड़े तो हारेंगे। उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर ने फोन पर रविवार को कहा कि ‘अखिलेश यादव की अगुआई वाली सपा सरकार ने समूचे बुंदेलखंड़ की उपेक्षा की है, अखिलेश ही नहीं सपा मुखिया (मुलायम) भी चुनाव लड़े तो हार ही नसीब होंगी।’ वामपंथी विचारधारा के बुजुर्ग राजनीतिक विश्लेषक रणवीर सिंह चौहान एड. ने कहा कि ‘सपा के नेता और कार्यकर्ता भले ही सरकार की खूबी गा रहे हों, पर बुंदेलखंड़ का आम मतदाता अखिलेश और सपा से बेहद खिन्न है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………..
जानिये बुंदेलखंड की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश और क्या हैं समीकरण
बांदा, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आठ बार के मंत्रिमंडल बिस्तार में भले ही बुंदेलखंड़ के अपने किसी विधायक पर भरोसा न जताया हो, पर उनके एक विधायक ने अपनी बबेरू सीट से उन्हें चुनाव लड़ने का न्यौता दिया है।15 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हमीरपुर दौरे के दौरान उन्हें सपा नेताओं ने बुंदेलखंड़ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, लखनऊ पहुंच कर खुद मुख्यमंत्री ने भी यहां से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………..
बीजेपी सांसदों ने दी चेतावनी- जल्द सुधार नहीं हुआ, तो यूपी चुनाव में लग सकता है झटका
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी है कि नोटबंदी राजनीतिक रूप से विनाशकारी साबित हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, रात्रिभोज पर बैठकों के दौरान नेताओं ने अपनी आशंकाओं से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अवगत कराया है। मोदी और शाह द्वारा जनता के पास जाकर सरकार के इस अच्छे निर्णय के प्रचार करने की लगातार अपील के बावजूद सांसद और स्थानीय नेता अंतहीन नकदी की कमी को लेकर लोगों की नाराजगी झेलने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, बैंकों और एटीएम के बाहर नहीं समाप्त होने वाली कतारों पर चिंता व्यक्त करते हुये, उत्तर प्रदेश के सांसदों ने शाह से कहा कि अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो चुनाव में पार्टी को झटका लग सकता है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
अब बीजेपी की सहयोगी पार्टियां भी नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर हुईं हमलावर
नई दिल्ली, नोटबंदी को लेकर दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अब केंद्र की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने ही उसे घेरना शुरू कर दिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम को निशाने पर रखते हुए पूछा है कि यदि 1971 में नोटबंदी की सलाह न मानने के चलते अर्थव्यवस्था में गिरावट आई थी, तो इसके बाद मोरारजी देसाई की सरकार द्वारा 1978 में इसे लागू करने के बाद ही कौन सी अर्थव्यवस्था बेहतर हो गई थी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
चाय बेचने वाले के पास मिली 400 करोड़ की प्रापर्टी
भ्रष्टाचार के केवल 19 प्रतिशत मामलों में ही हो पाती है सजा
नई दिल्ली, जांच एजेंसियों द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के प्रत्येक 100 मामलों में से करीब 19 में ही आरोपी पर दोष साबित हो पाता है। यह जानकारी एक स्वैच्छिक संगठन द्वारा पिछले 15 साल के आंकड़ों के विश्लेषण में सामने आई है। कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनीशियेटिव द्वारा 2001 से 2015 तक किये गये आंकड़ों के विश्लेषण में पता चला कि पंजाब में दोषसिद्धि की दर सर्वाधिक है और 36.58 प्रतिशत मामलों में अंत में दोष साबित होता है। मुकदमे के स्तर पर पहुंचने वाले भ्रष्टाचार के मामलों में दोषसिद्धि का राष्ट्रीय औसत ठीकठाक है और विश्लेषण के अनुसार अदालतों में पहुंचने वाले भ्रष्टाचार के करीब 35ः मामलों में आरोपी का दोष साबित होता है और उसे सजा सुनाई जाती है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
कमीशन लेकर नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़
इंदौर, कमीशन लेकर 500 और 1,000 रपये के पुराने नोटों को 2,000 रपये के नये नोटों से बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने आज यहां चार लोगों को धर दबोचा। इनके कब्जे से 11 लाख रपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गयी। पुलिस अधीक्षक :मुख्यालय: यूसुफ कुरैशी ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान विनोद पुरोहित :26:, दिलीप पुरोहित :24:, लक्ष्मीनारायण पुरोहित :48: और आयुष राठौर :18: के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2,000 रपये के नये नोटों के रूप में कुल 11.40 लाख रपये और 500 तथा 1,000 रपये के पुराने नोटों के रूप में 3,000 रपये बरामद किये गये। कुरैशी के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने 18 प्रतिशत के कमीशन पर पुराने नोट बदलने के लिये 2,000 रपये के नये नोटों के रूप में 11.40 लाख रपये का इंतजाम किया था.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………….
सेना प्रमुख की नियुक्ति मे मोदी सरकार ने वरिष्ठता को किया नजरअंदाज
मोदी सरकार ने आज सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुखों के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन थलसेना प्रमुख की नियुक्ति मे वरिष्ठता को नजरअंदाज कर दिया है। सरकार ने सह-सेना प्रमुख बिपिन रावत को नया सेनाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। वहीं बी एस धनोआ को नया वायुसेनाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। सेना में अभी तक वरिष्ठता को ही वरीयता देते हुए सेनाध्यक्ष की घोषणा की जाती रही है। ऐसे में बिपिन रावत के नाम ने सभी को हैरान कर दिया है। क्योंकि पूर्वी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीन बख्शी और दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी एम हैरिज़ वरिष्ठता में उनसे ऊपर थे। बिपिन रावत 31 दिसम्बर को रिटायर हो रहे जनरल दलबीर सिंह की जगह भारतीय सेना के 27वें सेनाध्यक्ष होंगे. बिपिन रावत सेना में फिलहाल वरिष्ठता में तीसरे नंबर पर थे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
मोदी सरकार ने थल सेना और वायुसेना प्रमुखों के नामों की घोषणा की
नई दिल्ली, सरकार ने उप थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को उनके दो वरिष्ठ अधिकारियों से आगे बढ़ाते हुए शनिवार को नया थल सेना प्रमुख नियुक्त किया और उप वायुसेना प्रमुख मार्शल बी एस धनोआ को भारतीय वायुसेना का नया प्रमुख बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, सरकार ने उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है और यह नियुक्ति 31 दिसंबर दोपहर बाद से प्रभावी होगी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
पीएम मोदी के मन की बात के लिए 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकार्ड करायें
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के लिए विषय और थीम पर लोगों से सुझाव मांगा है। उन्होंने 25 दिसंबर को प्रसारित होने वाले इस साल इस तरह के अंतिम कार्यक्रम के लिए लोगों से उनके सुझाव साझा करने को कहा है। उन्होंने इसके लिए एक टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने या एक मोबाइल एप के जरिये सुझाव प्रेषित करने को कहा है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
सेना पर एक बार फिर हमला, तीन सैनिक शहीद और दो घायल
धनबाद, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर में सेना के काफिले पर एक बार फिर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। घटना में तीन सैनिक शहीद हो गए, जबकि दो घायल हैं। इससे पहले भी इस साल पंपोर में कई हमले हो चुके हैं। जेकेईडीआई की इमारत पर फरवरी और अक्टूबर में दो बार हमले हो चुके हैं।
शनिवार दोपहर बाद सेना का काफिला पंपोर के कदलाबल से गुजर रहा था। तभी भीड़ भरे बाजार में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। एके-47 राइफल से चलते वाहन पर फायरिंग की गई। इससे पांच जवान घायल हो गए। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन आतंकी भाग गए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
नई सदी का 16वां साल, सुलझाकर गया कई सवाल
नयी दिल्ली, भारत के वैज्ञानिक समुदाय के लिए घरेलू और वैश्विक दोनों ही स्तरों पर यह साल उपलब्धियों से भरा रहा। अंतरिक्ष में गुरूत्वीय तरंगों की ‘गूंज’ की घोषणा के साथ शुरू हुए वर्ष 2016 ने आइंस्टीन के सौ साल पुराने एक अहम सिद्धांत की पुष्टि करते हुए आने वाले कई साल के लिए अंतरिक्ष शोध के नए द्वार खोल दिए।
इस साल 11 फरवरी को दुनिया भर के वैज्ञानिक उस समय रोमांच से भर उठे थे, जब लीगो :लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी: ने दो ब्लैक होल के 1.3 अरब साल पहले हुए विलय के समय अंतरिक्ष में पैदा हुई गुरूत्वीय तरंगों की पहचान कर लेने की आधिकारिक घोषणा की.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
नौकरी की तलाश करने वालों के लिए नया साल होगा चुनौतीपूर्ण
नई दिल्ली, वैश्विक स्तर पर दिक्कतों तथा घरेलू मोर्चे पर नकदी की कमी की वजह से कर्मचारियों या नौकरी तलाश कर रहे लोगों के नया साल चुनौतीपूर्ण रहेगा। कर्मचारी पहले से ही देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं। विशेषग्यों का कहना है कि वेतनवृद्धि में भी कमजोर रूख दिख रहा है। माह दर माह आधार पर विश्लेषण से पता चलता है कि इस साल नियुक्तियों में वृद्धि का रख 2015 की तुलना में कमजोर रहा है। वास्तविक वेतनवृद्धि अनुमानित उंचे स्तर पर 20 प्रतिशत के आंकड़े से कम रही। हालांकि यह 10 प्रतिशत की औसत वृद्धि के अनुमान से अधिक रही। माना जा रहा है कि सरकार के नोटबंदी के कदम तथा अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति चुना जाना, दो ऐसे कारक हैं जिनका नये साल में कुछ निश्चित क्षेत्रों पर असर पड़ेगा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
नोटंबदी ठंड पर भी दिख रही भारी पड़ती
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नोटबंदी के बाद से रुपये की किल्लत से जूझ रहे जनपदवासियों की बेबसी ठंड पर भी भारी पड़ती दिख रही है। अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग रुपये निकालने इस ठंड में भी बैंकों पर पहुंच रहे हैं। सभी काम रोककर बैंकों के बाहर लाइन में खड़े होने के बाद भी रुपये न मिलने से खाताधारकों की नाराजगी अब बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध बढ़ने लगी है। ऐसी ही समस्या से जूझ रहे खाताधारकों ने जनपद में कई जगह बैंकों के बाहर सड़क जाम कर अपनी नाराजगी जाहिर की.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
कानपुर में मोदी की रैली कल, शरारती तत्वों ने होर्डिंग में लगायी आग
कानपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल 19 दिसंबर को कानपुर में आयोजित परिवर्तन रैली के पहले शहर में लगे रैली के होर्डिंग में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी जिससे नाराज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कर मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने इस घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दे दी है।उधर दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शहर के कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यो की पोल खोल प्रदर्शनी लगायी तथा मोदी के विरोध में प्रदर्शन भी किया। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने आज बताया कि कल आधी रात के बाद काकादेव इलाके में सर्वोदयनगर में कुछ अग्यात लोगो ने प्रधानमंत्री की रैली की होर्डिंग में आग लगा दी। इसकी सूचना जब भाजपा नेताओं को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी एसएसपी कानपुर आकाश कुल्हरी को दी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………
सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने वाले क्रिकेटर प्रणव को मुंबई पुलिस ने इस लिए पीटा
नई दिल्ली, स्कूल क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले क्रिकेटर प्रणव धनावडे के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है। प्रणव धनावडे ने एक साल पहले 1009 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर सनसनी मचा दी थी। दरअसल, यह मामला कल्याण के सुभाष मैदान का है जहां पर प्रणव पिछले 10-12 साल से मैच प्रैक्टिस कर रहा है। प्रणव शनिवार शाम को मैदान में प्रैक्टिस के बाद स्ट्रेचिंग कर रहे थे, इसी दौरान सब इंस्पेक्टर और एक अन्य पुलिसकर्मी ने उन्हें मैदान छोड़ने को कहा। जब प्रणव अपने साथियों के साथ वहां स्ट्रेचिंग कर रहा था, तभी पुलिसकर्मी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर के हेलिकॉप्टर के लैंड करने की व्यवस्था देखने आए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………