Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (19.12.2016)

news85-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (19.12.2016)

yesh-bhartiअखिलेश यादव ने आज यश भारती और लक्ष्मीबाई पुरस्कार बाटें

लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लोक भवन में  आयोजित कार्यक्रम मे यश भारती पुरस्कार, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार और ग्राम प्रधानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि यश भारती की शुरुआत नेताजी ने की थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश बड़ा है और यहां लोगों मे प्रतिभायें भी बहुत हैँ। उनहोने कहा कि   हम अब भी टैलेंट को ढूंढ रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुल 403 लोगों को सम्‍मानित किया। इसमें 7 विभूतियों को यश भारती सम्मान, 88 लोगों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार दिया गया। वहीं, 315 ग्राम प्रधानों को वीरता अवार्ड से सम्मानित किया गया.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

akhileshआधी आबादी के बिना तरक्‍की संभव नहीं-अखिलेश यादव

लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  बीजेपी पर हमला करते हुए कहा  कि इन्‍होंने अच्‍छे दिनों का वादा किया था, लेकिन हमे अच्‍छे दिन नहीं दिख रहे। आपको दिखे तो बताइएगा। उन्होने कहा कि देश की तरक्की बिना आधी आबादी के संभव नहीं है। देश की आधी आबादी यूपी की है।  हम लोगो ने महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना का की शुरुआत की। वहीं हम रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कर दे रहे हैं। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा लैपटॉप बाटे हैं, जिसमें सबसे अधिक लड़कियों को दिया है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

modi-1यूपी में चल रही है परिवर्तन की आंधी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कानपुर,आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कानपुर में परिवर्तन रैली में  कहा कि यूपी के लोग गुंडागर्दी से तंग आ चुके हैं। मकान और जमीन छीन ली जाती है। अब सामान्य आदमी कहां जाएगा। जब तक यहां सरकार नहीं बदलेगी तब तक ये जारी रहेगा। यहां का ईमानदार आदमी अब सरकार बदलने पर अडिग है। चुनाव आयोग भी कालाधन से चुनाव को दूर रखने की कवायद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में मैंने कहा था कि देश की जनता को ईमानदारी का संदेश देना चाहिए। सदन में इसकी चर्चा होनी चाहिए। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए। ये बात राष्ट्रपति जी भी ने कही थी। उन्होने कहा कि आए दिन चुनाव के कारण गांवों में विकास की यात्रा रुक जाती है। तनाव पैदा होता है। लेकिन सदन चलने नहीं दिया गया.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

modi-moradabad_bjp-6-580x395हमारा एजेंडा है काला धन बंद हो, उनका एजेंडा है संसद बंद हो- प्रधानमंत्री मोदी

कानपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कानपुर में परिवर्तन रैली में विपक्ष पर आरोप लगाते हुये कहा कि हमारा एजेंडा है काला धन बंद हो, उनका एजेंडा है संसद बंद हो।  यूपी बीजेपी के तमाम बड़े नेता रैली में मौजूद थे। बीजेपी के स्टेट यूनिट चीफ केशव प्रसाद मौर्य ने भी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी ने भारत माता की जय के नारे से शुरुआत की। साथ ही आमंत्रित लोगों का अभिवादन किया।
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद पहले भी रुकती थी। लेकिन तब विपक्षी दल घोटालेबाजों को रोकते थे। पहली बार देश में हुआ कि सरकार बेईमानों को ठिकाने लगाने में लगी थी। दूसरी तरफ विरोधी बेईमानों को बचाने में लगा था.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

anand-sharma2संसद मे राहुल के सवाल पर प्रधानमंत्री जवाबदेही से भाग नहीं सकते थे- आनंद शर्मा

कोच्चि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पार्टी उपाध्यक्ष राहुल का भ्रष्टाचार का आरोप बस यूं ही दिया गया बयान नहीं है।हकीकत यह है कि संसद मे राहुल के सवाल पर प्रधानमंत्री जवाबदेही से भाग नहीं सकते थे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, निश्चित तौर पर मुद्दे तो हैं। यह कोई यूं ही नहीं दिया गया बयान है। इतना मैं कह सकता हूं। उनसे पूछा गया था कि कौन सी बात राहुल गांधी को मोदी के निजी भ्रष्टाचार पर विस्तृत विवरण का खुलासा करने से रोक रही है। जब शर्मा से फिर पूछा गया कि क्या लोगों को मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को जानने के लिए संसद के अगले सत्र तक इंतजार करना होगा, तो उन्होंने कहा कि संसद मे राहुल के सवाल पर प्रधानमंत्री जवाबदेही से भाग नहीं सकते थे। नियम के तहत कुछ बातें संसद के पटल पर ही रखी जानी चाहिए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

rbiपुराने नोटों को बैंक में जमा करने को लेकर, वित्त मंत्रालय की नई शर्त

नई दिल्ली,  पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाने को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से नई शर्त पेश की गई है। अब  30 दिसंबर 2016 तक 5000 रुपए से अधिक की रकम एक अकाउंट में एक ही बार जमा करवा सकेंगे। इससे कम की रकम को जमा करने पर यह शर्त लागू नहीं होगी।फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के एलान के बाद रिजर्व बैंक की ओर से सोमवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया। पहले नियम के अनुसार 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों में 500 और 1000 रुपए के बैन हो चुके नोटों को जमा करवाने को लेकर ऐसी कोई शर्त नहीं थी। आरबीआई ने यह लिमिट तय नहीं की है कि 5000 से ज्यादा कितनी रकम जमा की जा सकती है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

modi-wप्रधानमंत्री की पत्नी ने नोटबंदी के फैसले की सराहना की

कोटा (राजस्थान),  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने नोटबंदी के कदम की सराहना करते हुए कहा है कि यह भ्रष्टाचार और कालाधन, दोनों पर रोक लगाएगा। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार देश की प्रगति और विकास के लिए काम करना जारी रखेगी। जसोदाबेन ने कहा, 500 और 1000 रूपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का केंद्र सरकार का फैसला देश में भ्रष्टाचार और कालाधन, दोनों पर रोक लगाएगा। यह कदम विदेशों में पड़े कालाधन को वापस लाएगा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

vipinमोदी सरकार का सेनाध्यक्ष नियुक्ति का फैसला भी हुआ विवादित

नई दिल्ली,  नए सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सेना की कमान सौंपने को लेकर सत्ताधारी दल और विरोधियों के बीच तलवार खींच गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस और वामपंथी दलों ने सरकार पर सेना की वरिष्ठता को नजरअंदाज कर ले. जनरल रावत की नियुक्त पर सवाल खड़ा किया है तो वहीं सरकार ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा इसे योग्यता के आधार पर लिया गया फैसला करार दिया। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने रविवार को कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि आधिकारियों के वरीयता क्रम का उल्लंघन क्यों किया गया। तो वहीं भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के नेता डी. राजा ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए सरकार के इस फैसले को दुर्भायपूर्ण करार दिया। डी. राजा ने कहा कि सरकार बताए कि यह नियुक्तियां क्यों की। वैसे एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ट नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने सेना की नियुक्ति को लेकर मचे बवाल पर खेद जताते हुए कहा कि सेना को सियासत के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

masoodazhar_5पठानकोट हमले पर चार्जशीट दाखिल, आतंकी मसूद अजहर का नाम भी शामिल

पठानकोट,  02 जनवरी 2015 में पठानकोट पर हुए आतंकी हमले पर एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की जिसमें आतंकी मसूद अजहर का नाम भी शामिल है। राष्ट्रीय जांच एजैंसी ने पठानकोट आतंकी हमले में आरोपपत्र दाखिल की जिसमें पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के साथ उसके भाई रउफ अशगर के नाम आरोपी के तौर पर बताए गए हैं। सूत्रों अनुसार आरोपपत्र में बताया गया है कि अशांति फैलाने में जैश आतंकवादी समूह की भूमिका और संगठन की कुत्सित सोच को उजागर कर सकता है। पठानकोट की घटना के तत्काल बाद रउफ ने एक वीडियो संदेश जारी कर आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी और अपने भाई अजहर को उजागर किया था जिसे 1999 में इंडियन एयरलाइन्स के विमान आईसी-814 के यात्रियों के बदले छोड़ा गया था.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

paneerselvamपन्नीरसेल्वम पीएम से मिल करेंगे जयललिता को भारत रत्न देने की मांग

नई दिल्ली, तमिलनाडु में चक्रवात के बाद राहत कार्यों के लिए हजार करोड़ रुपये की अपनी मांग को लेकर आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। इस दौरान पन्नीरसेल्वम पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने और संसद भवन परिसर में उनकी आदमकद तांबे की प्रतिमा लगाने का भी आग्रह भी करेंगे। पन्नीरसेल्वम द्वारा 10 दिसम्बर को राज्य कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की गई थी जिसमें दोनों ने उक्त मामलों के लिए एक प्रस्ताव को पारित किया था.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

army-smartphone-620x400सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की जानकारी शेयर करने पर अब होगी कार्रवाई

नई दिल्ली,  सुरक्षाबलों में स्मार्टफोन को लेकर बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सुरक्षा के प्रति होनेवाले खतरे को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए इस दिशा निर्देश में सुरक्षाबलों के गुप्त अभियान और सर्विस डेटा को जवानों और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों की तरफ से सोशल मीडिया पर साझा करने के बारे में स्पष्ट तौर पर आगाह करते हुए कहा गया है। यह दिशा-निर्देश केन्द्रीय सैन्य पुलिस बल (सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज) जैसे- एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ और एनएसजी को जारी करते हुए खासकर उन वाकयों के बारे में कहा गया है जब सुरक्षाबल मुठभेड़ और ऑपरेशन खत्म होने के बाद अपने व्यक्तिगत मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर फोटो खींचते हैं और उसे बाद में वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- ट्वीटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और अन्य जगहों पर अपलोड कर देते हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

urjit-patel-650_650x400_81481071916नोटबंदी और उससे पड़ने वाले प्रभावों के बारे में संसदीय समिति को बतायेंगे रिजर्व बैंक के गवर्नर

नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल वित्त मंत्रालय से सम्बन्धित संसदीय समिति को विमुद्रीकरण प्रक्रिया और उसके प्रभाव के बारे में जानकारी देंगे। संसदीय वेबसाइट पर डाले गए एक कार्यक्रम के अनुसार, रिजर्व बैंक के गवर्नर 500 रूपये और 1000 रूपये की भारतीय मुद्रा के विमुद्रीकरण और उससे पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताएंगे। पटेल द्वारा यह ब्रीफिंग बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे संसदीय सौंध में शुरू होगी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *