Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (22.12.2016)

news85-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (22.12.2016)

modiप्रधानमंत्री मोदी ने राहुल पर किया पलटवार कहा अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं राहुल

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा नोटबंदी काले धन की सफाई के लिए उठाया गया कदम है और इस काम को जारी रखा जाएगा. इस देश में अब काला धन और काला धंधा नहीं चलेगा. नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में बहुत बड़ा सफाई अभियान चल रहा है. पीएम ने कहा कि इस अभियान के बाद देश सोने की तरह साफ होकर खरा होकर निकलेगा.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

rahul-gandhi_650x400_81482400508आप मेरा चाहे जितना मज़ाक उड़ाओ, लेकिन भ्रष्टाचार किया या नहीं ये बताओ-राहुल गांधी

बहराइच,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुये एक बार फिर  पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उनके सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे दो तीन सवाल पूछे जिसके जवाब नहीं दिए गए लेकिन जो सवाल पूछे उसका मज़ाक उड़ाया गया. आप मेरा जितना मज़ाक उड़ाना चाहते हो उड़ाओ लेकिन आप देश के युवाओं और मेरे सवालों का जवाब दो. जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए आरोपों को एक बार फिर मंच से दोहराया और कहा कि नोटबंदी का फैसला कालेधन के खिलाफ नहीं था, ये हिंदुस्तान के गरीबी लोगों के खिलाफ था.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhilesh_13715चुनाव से पहले अखिलेश सरकार का बड़ा फैसला,17 जाति‍यों को दिया एससी का दर्जा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री अखिलेश यादव ने  प्रदेश की 17 जाति‍यों को एससी में शामिल करने वाले एक प्रपोजल को मंजूरी दे दी। यह प्रस्‍ताव केंद्र को भेजा जाएगा। इससे पहले ये सभी पिछड़ी जातियों अो.बी.सी. में शामि‍ल थीं।अखिलेश यादव ने इन जातियों को अनूसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किए जाने का प्रस्ताव दिया है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

up-vidhan-sabha1उप्र विधानसभा में हंगामे के बीच पारित हुआ अनुपूरक बजट

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा के संभवतः अंतिम सत्र के दूसरे और अंतिम दिन की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामे के बीच चालू वित्त वर्ष के लिए 1683 करोड़ रूपये के द्वितीय अनुपूरक बजट तथा अगले वित्त वर्ष के पहले पांच महीने के लिए एक लाख 34 हजार 845 करोड़ रूपये से अधिक की लेखानुदान मांग पारित किये जाने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा और बसपा के सदस्य आसन के सामने आ गये और खराब कानून-व्यवस्था, झूठी घोषणाओं एवं योजनाओं के लोकार्पण को लेकर नारेबाजी करने लगे.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhileshहमारी जीत जातिगत समीकरणों पर आधारित नही होगी- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को अपने दम पर ही बहुमत मिल जायेगा । उन्होंने दावा किया कि उनकी जीत जातिगत समीकरणों पर आधारित नही होगी। मतदाताओं को उनकी पार्टी की तरफ पिछले पांच साल के उनके काम और नोटबंदी से हुई परेशानियां  खींच लायेंगी.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhilesh1मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया वरुणा कॉरिडोर का उद्घाटन

लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव-2017 की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास में लगे हुए हैं। इस दौरान वो विरोधी दलों के आरोपों को दरकिनार करना ही बेहतर समझ रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने वाराणसी में अधूरे पड़े वरुणा कॉरिडोर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के वाराणसी में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी  में पहुंचने से पहले ही राजधानी लखनऊ से इस महत्वाकांक्षी योजना वरुणा कॉरिडोर का उद्घाटन किया। यह कारीडोर अभी अधूरा होने के कारण निर्माणाधीन है और लगभग 23 किलोमीटर लम्बे वास्तविक कॉरीडोर का माॅडल रूप है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

election-commissionलोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की तैयारी में चुनाव आयोग

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के सुझाव के बाद चुनाव आयोग दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावना को देखते हुए अपनी तैयारियों में जुट गया है। हालांकि, इसको लेकर फिलहाल अभी संविधान में संशोधन की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। सरकार ने नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  की खरीददारी के लिए चुनाव आयोग को 1,009 करोड़ जारी किए हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, चुनाव आयोग ने इस बात के संकेत दिए हैं कि अगर 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराए जाते हैं तो करीब 14 लाख नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की आवश्यकता होगी.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

najib-jung-2दिल्ली के उपराज्यपाल नज़ीब जंग ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल नज़ीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है, जंग ने केंद्र को अपना त्यागपत्र सौंपा है।नज़ीब जंग ने सहयोग के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। नज़ीब जंग ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी सहयोग के लिए शुक्रिया कहा है।उनके इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है। पूर्व आईएएस अधिकारी नजीब जंग (65) ने 9 जुलाई, 2013 को उप राज्यपाल का पदभार संभाला था। उप राज्यपाल के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘उप राज्यपाल नजीब जंग ने भारत सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिली हर तरह की मदद और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।’ उनके इस चौंकाने वाले कदम के पीछे की वजह के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

 

p-rama-mohana-rao-state-chief-secretaryपी राम मोहन राव को तमिलनाडु के मुख्य सचिव पद से हटाया गया

चेन्नई , तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राम मोहन राव के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे के ठीक एक दिन बाद राव को  पद से हटा दिया गया है. गिरिजा वैद्यनाथन को तमिलनाडु का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है.नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का फैसला कल आयकर विभाग की छापेमारी के बाद लिया गया है. राव ने इसी साल जून में तमिलनाडु के मुख्य सचिव का पदभार संभाला था.  आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राममोहन राव के घर और दफ्तर पर तलाशी ली और अफसरों ने 48 लाख रुपये के नये नोट और सात किलोग्राम सोना जब्त करने का दावा किया. इसके अलावा करीब पांच करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

girijaगिरिजा वैद्यनाथन बनीं तमिलनाडु की नई मुख्य सचिव

चेन्नई, तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को गिरिजा वैद्यनाथन को मुख्य सचिव नियुक्त किया। उन्हें पी.रामा मोहन राव की जगह मुख्य सचिव बनाया गया है। वैद्यनाथन इससे पहले भूमि प्रशासन में अतिरिक्त मुख्य सचिव/आयुक्त थीं। वह राव द्वारा संभाले गए सतर्कता आयुक्त और प्रशासनिक सुधारों के आयुक्त पद का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी। आयकर अधिकारियों द्वारा राव के आवास पर बुधवार सुबह और फिर रातभर चली छापेमारी के बाद राव को बदला गया। आईटी अधिकारियों ने बुधवार को राज्य सचिवालय में राव के कार्यालय और उनसे तथा बेटे से संबंधित कई अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली। आईटी अधिकारियों के मुताबिक, 12 स्थानों पर छापेमारी जारी रही.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

black-money2कालाधन रखने वालों पर केंद्रीय एजेंसियां हुई सख्त, बड़ी संख्या मे छापे और बरामदगी

नई दिल्ली, ज्यों-ज्यों 30 दिसम्बर की तारीख नजदीक आ रही है, केंद्रीय एजेंसियां व अन्य सरकारी मशीनी की ओर से कालाधन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। गुरुवार को भी देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर कालाधन रखने वालों से बड़ी मात्रा में नई करेंसी बरामद की गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक व्यक्ति से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में 31 लाख रुपये जब्त हुए हैं। इस क्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को गुरुवार को ही बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ईडी ने कर्नाटक के व्यवसायी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोटों को बदलने वाले कोलकाता के मशहूर व्यवसायी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पारसमल लोढ़ा पर आरोप है कि उसने करीब 25 करोड़ से ज्यादा के पुराने नोट को नए नोटों में बदला था.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

prasantमोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच मे, सुप्रीम कोर्ट ने कई दस्तावेजों पर गौर नहीं किया-प्रशांत भूषण

नई दिल्ली,  गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि शीर्ष अदालत ने कई दस्तावेजों पर गौर नहीं किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये बेबुनियाद, गलत, शर्मनाक और दुर्भावनापूर्ण आरोप हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम  कोर्ट ने भी कहा है कि कोई आरोप नहीं हैं.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

shivpalप्रधानमंत्री जुमले बोलते हैं, काम नहीं करते- शिवपाल सिंह यादव

कुशीनगर, कुशीनगर के पिपरा बाजार स्थित किसान इंटर कॉलेज परिसर में  सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यूपी में विकास की शुरुआत नेताजी ने की। हम उसे गति दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने कई वायदे किए थे। जो पूरे नहीं हुए। मैंने दो वादे किए, तहसील बना दिया। प्रधानमंत्री जुमले बोलते है, काम नहीं करते हैं। इसलिए इनका नाम फेंकू प्रधानमंत्री पड़ गया है। सिंचाई के लिए नहरों की सफाई नहीं हुई, कहकर पीएम ने झूठ बोला.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

chikenनोटबंदी की मार झेल रही लखनऊ की चिकनकारी और जरदोजी

लखनऊ, दुनिया भर में मशहूर है लखनऊ की चिकनकारी और जरदोजी लेकिन नोटबंदी की गाज इस पर ऐसी गिरी है कि कारीगर काम को तरस गए हैं और दुकानदार ग्राहकों को, और आलम यह है कि खचाखच भरे रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा है। लखनऊ में अमीनाबाद और चौक जहां चिकनकारी के कपड़ों के पारंपरिक बाजार है, वहीं हजरतगंज में इसके कई लुभावने शोरूम है। वहीं सोने चांदी के धागों से कपड़े पर जरदोजी का काम पुराने लखनऊ में अकबरी गेट से गोल दरवाजे के बीच मुख्य रूप से होता है जहां पुराने कारीगर बसे हुए हैं.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

goole-toilet-locator-app-62अब सात शहरों में ढूंढ सकते हैं शौचालय और उस तक पहुंचने का रास्ता….

नई दिल्ली,  केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत गूगल मैप में शौचालय ढूढने की सुविधा का शुभारम्भ किया। इसके माध्यम से देश के सात शहरों में आपके आसपास कहां पर शौचालय उपलब्ध है, इसकी जानकारी मिलेगी। वर्तमान में इसमें सात शहर दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, इंदौर और भोपाल शामिल किये गए हैं। इसमें आगे अन्य शहरों को भी शामिल किया जायेगा। शहरी विकास मंत्रालय ने गूगल के साथ मिलकर यह जन सुविधा प्रदान करने वाली सेवा को जारी किया है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

aadhar-cardमार्च तक बनवा लीजिए आधार कार्ड, अन्यथा नहीं मिलेगी फूड सब्सिडी

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने मार्च तक बाकी बचे 30 फीसदी लोगों को आधार कार्ड बनवाना जरूरी कर दिया है। क्योंकि जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं होगा उनको फूड सब्सिडी का सुविधा नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि देश में 70 फीसदी से ज्यादा लोगों का आधार कार्ड बन चुका है। सरकार ने 3 महीने में सभी राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने इसके लिए सभी राज्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं और बाकी बचे 30 फीसदी लोगों को आधार कार्ड बनवाने को कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का मानना है कि आधार कार्ड के इस्तेमाल से धांधली से बचा जा सकता है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

modiपांच सौ बेड का अस्पताल काशी में बनना बड़ी बात- पीएम नरेंद्र मोदी

वाराणसी,  पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में कैंसर सेंटर और सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने ईएसआईसी के डेढ़ सौ बेड के सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन डीरेका में एक कार्यक्रम के दौरान किया।कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को आरोग्य सेवाएं मिलें, प्रोजेक्ट को हाथ में लेकर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव और विस्तार हो रहा है। इस क्षेत्र के आरोग्य की तरक्की से नया नजराना बढ़ेगा। बीएचयू में कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया गया। मुंबई में कैंसर अस्पताल जैसा ही अस्पताल उ.प्र. में हो खासकर पूर्वी उ.प्र. में हो, तो झारखंड और बिहार को भी लाभ मिलेगा.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

wankaiya-naidu1सुशासन दिवस के रूप में मनेगा, अटल बिहारी का जन्मदिन- वेंकैया नायडू

नई दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को हर वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने देश के विकास में वाजपेयी के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करने के लिए पूरे देश में उनके जन्मदिवस 25 दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

chandrababu-naiduनोटबंदी पर नायडू के दिए बयान के बाद दिल्ली में बजने लगी घंटियां

नई दिल्ली,  नोटबंदी पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी  के अध्यक्ष चन्द्रबाबू नायडू के दिए बयान के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिणी राज्य के अपने सहयोगी से इस मामले पर सफाई के लिए संपर्क किया। एक अंग्रेजी अखबार ने भाजपा के सूत्रों के हवाले से बताया है कि आन्ध्र प्रदेश से जुड़े पार्टी के नेताओं ने इस बात को पुख्ता करते हुए बताया कि जब यह खबर सामने आयी की नायडू ने टीडीपी के नेताओं के साथ बैठक कर कहा कि फैसला उनकी इच्छा के खिलाफ लिया गया। साथ ही, जो लोग चुनौतियों के प्रबंधन में लगे थे वह पूरी तरह से विफल रहे उसके बाद नायडू को फोन किया गया.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *