Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (29.12.2016)

news85-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (29.12.2016)

akhilesh1कार्यकर्ताओं और विधायकों के अपार समर्थन के बाद अखिलेश यादव पर निर्णायक फैसले का दबाव!

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं और विधायकों के अपार समर्थन के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अब निर्णायक फैसले का दबाव बन चुका है। टिकट बंटवारे को लेकर मची कलह के बाद खुलकर विरोध का दौर शुरू होता दिख रहा है। पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा बुधवार को जारी 325 प्रत्याशियों की सूची में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थकों का नाम .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

rahul-gandhi_650x400_51482900152नोटबंदी से पहले 25 लाख जमा कराने वालों के नाम बताएं मोदी- राहुल गांधी

नई दिल्ली,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी होगी और गुस्सा और घृणा फैलाने वाली नरेंद्र मोदी तथा आरएसएस की विचारधारा को परास्त करेगी। गांधी ने कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा, सरकार उन लोगों की सूची सामने लाए जिन्होंने नोटबंदी से पहले अपने बैंक खाते में 25 लाख से ज्यादा रुपये जमा किए हैं। उन्होंने साथ ही मांग की कि सरकार धन की निकासी पर लगाई गई तमाम रोक तत्काल हटाए। गांधी ने कहा कि धन निकालने पर लगे सभी प्रतिबंध तत्काल हटा लिए जाने चाहिए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

narendr-modiइस वर्ष एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकतें हैं, प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली,  पीएम नरेंद्र मोदी इस वर्ष फिर एक बार राष्ट्र को संबोधित कर सकतें हैं. सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के मौके पर पीएम देश की जनता को धन्यवाद देंगे, जिन्होंने कठिनाई के बावजूद संयम बनाए रखा. साथ ही इन 50 दिनों में सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए उनका ब्यौरा भी दिया जाएगा. इसके लिये संभवत उन्होने  31 दिसंबर की शाम का समय चुना है. सूत्रों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी इस अवसर पर, 500 और 1000 के कितने नोट खजाने में आए इसका खाका भी रखेंगे. साथ ही 8 नवंबर तक कितना पैसा प्रचलन में था और 30 दिसंबर तक कितना पैसा वापस आया इसका लेखा-जोखा रखेंगे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

arun-jaitleyनोटबंदी से बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी है-वित्तमंत्री अरुण जेटली

नई दिल्ली,  वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नोटबंदी के फायदे दिखने लगे हैं. बेनामी पैसा सिस्टम में आ गया है. नोटबंदी के आलोचक गलत साबित हुए. नोटबंदी का एकाध तिमाही में आर्थिक वृद्धि पर प्रतिकूल असर पड़ सकता था हालात इतने बुरे नहीं जितना कि कहा जा रहा था.वित्तमंत्री ने कहा कि मुद्रा का बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है व 500 रुपये के और नए नोट जारी किए जा रहे हैं. रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में नोट उपलब्ध हैं. अरुण जेटली ने कहा है कि  बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी है. टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी से देश के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. नवंबर 2015 की तुलना में इस बार ज्यादा टैक्स आया है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

rbiआरबीआई ने दी राहत, 1 करोड़ तक का लोन चुकाने को मिले अतिरिक्त 90 दिन

नई दिल्ली,  नोटबंदी से प्रभावित हुए लोगों को राहत देने के लिए रिजर्व बैंक ने एक बड़ी घोषणा की है। इसके तहत 1 करोड़ रुपए तक के लोन को चुकाने के लिए 90 दिनों का और समय दे दिया गया है। 1 करोड़ तक का होम लोन, कार, कृषि और व्यावसायिक लोन लेने वालों को किस्त चुकाने के लिए 60 दिन की जगह अब 90 दिन का समय ओर मिलेगा। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि 21 नवंबर को लोन चुकाने के लिए जो 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था, उसमें 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है। ऐसे में कर्जदारों को उनके खाते को गैर-निष्पादित ऐसेट (एन.पी.ए.) बनने से रोकने के लिए 90 दिन की राहत मिल गई है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

sasikala-natarajan_650x400_81482990791शशिकला नटराजन होंगी, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम की महासचिव

चेन्नई, तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्थान पर सत्तारूढ़ पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ने गुरुवार को जयललिता की करीबी मित्र शशिकला नटराजन को नेतृत्व चलाने का फैसला कर लिया है. पार्टी जनरल काउंसिल की एक अहम बैठक में पार्टी नेताओं ने उस प्रस्ताव को पारित कर दिया, जिसमें कहा गया कि शशिकला नटराजन पार्टी की महासचिव होंगी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

anil-baijal_1482962957पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल, दिल्ली का उप राज्यपाल नियुक्त

नई दिल्ली, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को दिल्ली का उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को उपराज्यपाल पद पर बैजल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।बैजल दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल होंगे। इससे पहले राष्ट्रपति ने नजीब जंग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। 70 वर्षीय बैजल फिलहाल थिंक टैंक विवेकानंद फाउंडेशन की कार्यकारी परिषद में हैं। 1969 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल बैजल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव नियुक्त किए गए थे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

udit-rभाजपा सांसद उदित राज ने की क्रिकेट में आरक्षण लागू करने की मांग

नई दिल्ली,  भाजपा के दलित सांसद उदित राज ने एक बार फिर से क्रिकेट में आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि दलितों को क्रिकेट टीम में शामिल होने का पूरा हक है। इनके साथ होने वाले भेदभाव को देखते हुए क्रिकेट में भी आरक्षण लागू हो जाना चाहिए। दलितों के साथ न हो भेदभावः- एक चैनल को पर उदित राज ने कहा कि वह उस कदम के बारे में सोच रहे हैं जिससे दलितों के साथ भेदभाव न हो सके। जब काबिल और प्रतिभावान लोग मौजूद हैं तो फिर उनका चयन किया जाना चाहिए और खेलने का मौका देना चाहिए। उन्होंने विनोद कांबली का हवाला देते हुए कहा कि भारत की 35 करोड़ दलित आबादी में प्रतिभा खोजना शुरु किया जाना चाहिए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

kanpur-rail-accident_650x400_41482891038कानपुर ट्रेन हादसा- रेलवे की लापरवाही सामने आयी, मैंटनेंस को लेकर हुई चूक

नई दिल्ली, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस मे रेलवे की बड़ी चूक सामने आयी है। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस बुधवार को ट्रैक टूटने की वजह से पलटी थी। घटनास्थल से मिले ट्रैक देखने से साफ पता चल रहा है कि यह पहले से टूटी हुई थी। बड़ी बात यह है कि ट्रैक में दरार काफी वक्त से बन रही थी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। नियमों के अनुसार ट्रैक की नियमित जांच विजुअल के अलावा अल्ट्रासोनिक फ्लो-डिडक्शन मशीन से भी होती है। हालांकि, घटना की जांच के लिए रेलवे ने कमिटी गठित कर दी है और रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी औपचारिक पुष्टि हो सकेगी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

virat-kohli-anushka-sharma_650x400_61481112008विराट-अनुष्का कर सकते हैं शादी का एलान, बिग बी और अनिल अंबानी पहुंचे’

हरिद्वार,  क्रिकेट के मैदान और सिनेमा की चकाचौंध से दूर उत्तराखंड की वादियों में छुट्टियां बिता रहे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज शादी का एलान कर सकते हैं। इसके चलते आज बिग बी अमिताभ बच्चन जया बच्चन और रिलायंस ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनको देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी। अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन वह मुकेश अंबानी के साथ एयरपोर्ट से निकलकर कारों के काफिले में नरेंद्र नगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *