Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (13.01.2017)

news-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (13.01.2017)

mulaya.jpg2चुनाव आयोग ने मुलायम- अखिलेश गुटों को सुनने के बाद, अपना निर्णय सुरक्षित रखा

लखनऊ,  सपा में नाम और निशान पर मुलायम सिंह और अखिलेश धड़े में जारी जंग पर जल्द ही पूर्ण विराम नही लगने वाला है। चुनाव आयोग ने दोनों गुटों  के दावों को सुनने के बाद आज अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है। सूत्रों के अनुसार, आयोग अब १७ जनवरी तक अपना अंतिम निर्णय सुना सकता है।  आज करीब 11 बजे सुनवाई शुरू हुई। पहले दौर की सुनवाई पूरी होने के बाद, 3 बजे दूसरी दौर की सुनवाई शुरू हुई है। सुनवाई के लिए मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे साथ मे वरिष्ठ अधिवक्ता भी थे। अखिलेश यादव गुट की तरफ से रामगोपाल यादव, किरनमय नंद और नरेश अग्रवाल आयोग पहुंचे हैं, साथ मे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल भी थे।सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच सिंबल के मसले पर.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

supreme-courtसुप्रीम कोर्ट ने कहा- ऐसा कोई प्रावधान नहीं कि समय से पहले बजट पेश करने से केन्द्र को रोका जा सके

नई दिल्ली,  सरकार इस बार आम बजट को फरवरी के अंत में पेश करने के बजाए एक फरवरी को पेश करने जा रही है। जिसे रोकने के लिये याचिका दाखिल की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुये कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे केंद्र सरकार को वर्ष 2017-18 का आम बजट निर्धारित समय से पहले पेश करने से रोका जा सके। अदालत ने याचिकाकर्ता से पूछा कि वह कानून में इस तरह का कोई प्रावधान बताएं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

armycसेनाध्यक्ष ने कहा सैनिक सोशल मीडिया पर नही, सीधे मुझसे अपनी बात कहे

नई दिल्ली, सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर शिकायत करने की बजाय सेना से जुड़े लोग सीधे मुझसे अपनी बात कह सकते हैं। सेनाध्यक्ष  का यह बयान पिछले दिनों कई जवानों के सोशल मीिडया पर वीडियो वायरल होने के बाद आया है। सेना के एक जवान यज्ञ प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि अधिकारी सैनिकों से अपने घर में सेवादारी का काम करवाते हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद सेनाध्यक्ष ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

rahul-gandhi_650x400_81482400508चुनावों के कारण, राहुल गांधी का चीन दौरा स्थगित

नई दिल्ली, देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 15 जनवरी से होने वाली अपनी चीन यात्रा स्थगित कर दी है। पार्टी के नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार रात कहा कि राहुल के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल की यात्रा पर विधानसभा चुनावों के बाद दोनों पक्षों के लिहाज से सुविधाजनक तिथि तय होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस संबंध में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना को सूचित कर दिया है और यात्रा की नयी तारीख .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

ram-vilas-paswanकेंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आईसीयू में भर्ती, हालत स्थिर, लालू देखने अस्पताल पहुंचे

पटना, सांस लेने में दिक्कत होने के बाद गुरुवार देर शाम एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की हालत अब स्थिर है। यह जानकारी उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने आज दी। पासवान को पारस एचएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की हृदय रोग विज्ञान इकाई के प्रमुख डॉक्टर प्रमोद कुमार ने कहा, पासवान जी का स्वास्थ्य अब स्थिर है। कुमार चिकित्सकों के उस दल में शामिल हैं जो 70 वर्षीय मंत्री.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

naresh-1राजनाथ सिंह से मिले नरेश अग्रवाल, अखिलेश गुट पर उठे सियासी सवाल

लखनऊ, यूपी के सियासी पारे की गर्मी का असर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी महसूस किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी  में तख्तापलट की लड़ाई के बाद निर्वाचन आयोग का फैसला आने से पहले ही मुलायम सिंह यादव जहां दिल्ली में डेरा डाले रहे, वहीं शुक्रवार को अखिलेश गुट के नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। नरेश अग्रवाल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात का मकसद क्या था, इस बारे में तो कुछ साफ नहीं किया गया, लेकिन इससे सियासी पारा जरूर गरम हो गया है। नरेश अग्रवाल जहां राजनाथ सिंह की उत्तर प्रदेश सरकार.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

kesh-prasad-mauryaडॉ. बंसल की हत्या पर बोले केशव मौर्य- इलाहाबाद अपराधियों का अभ्यारण्य बना

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद के मशहूर सर्जन डॉ. ए.के. बंसल की हत्या पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि ज्ञान का केन्द्र कहा जाने वाला इलाहाबाद सपा राज में अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया है। अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था माखौल बन कर रह गई है और सरकारी मशीनरी पूरी तरह से पंगु हो गई है। भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर दण्ड की मांग करते हुए सरकार से सवाल किया कि डॉ. बंसल द्वारा लगातार सुरक्षा की मांग करने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गई? पुलिस चौकी के पास आपराधिक घटना होती है और अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं यह भ्रष्ट कानून व्यवस्था.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

asochamएसोचैम ने स्वीकारा- यूपी ने कुछ वर्षों के दौरान, प्रभावशाली आर्थिक विकास हासिल किया

लखनऊ, उद्योग मण्डल एसोचैम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख पार्टियों को अपने घोषणापत्र में शामिल करने के लिये विकास से सम्बन्धित सुझाव दिये हैं। एसोचैम ने राज्य के विकास की सम्भावनाओं का गहन आकलन करके एक परामर्श एजेण्डा के तहत वादे सुझाये हैं। उसका कहना है कि अगर राजनीतिक पार्टियां अपने घोषणापत्र में इन सुझाावों को वादों के तौर पर शामिल करें तो वे न सिर्फ जनता को तरक्की की नयी उम्मीद दे सकती हैं, बल्कि सत्ता में आने पर उन्हें एक फलदायी दिशा भी मिल सकती है। एसोचैम के राष्ट्रीय महासचिव डी. एस. रावत ने यहां एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश को लेकर संगठन की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक कार्ययोजना बनायी है, ताकि इस प्रदेश को अगले पांच साल में दोहरे अंकों में विकास दर प्राप्त करने और उच्च आय वाले राज्यों के क्लब में.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

studentब्रिटेन मे उच्च शिक्षा के लिये आने वाले, भारतीय छात्रों की संख्या में भारी कमी

लंदन/नई दिल्ली,  ब्रिटेन में विदेशी छात्रों के लिए वीजा के नियम सख्त किए जाने के बीच देश के उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई के लिए आने वाले भारतीयों की संख्या में पिछले बरसों की तुलना में तीव्र कमी आई है। आज जारी नये आंकड़ों में यह दावा किया गया है। ब्रिटेन की हायर एजुकेशन स्टैटिस्टिक एजेंसी ने इस बात का खुलासा किया है कि यूरोपीय संघ में बाहरी छात्रों के मामले में भारतीय तीसरी सबसे बड़ी श्रेणी हैं। उनकी संख्या में 2015-16 में पिछले साल की तुलना में नौ फीसदी की कमी दर्ज.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

amazonअमेजन ने, भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए, जताया खेद

नई दिल्ली, तिरंगे की शक्ल वाले पायदान की बिक्री को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कड़े संदेश के बाद अमेजन ने भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए खेद जताया है और उत्पाद कनाडाई वेबसाइट से हटाने के बारे में उन्हें सूचित किया। अमेजन इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने सुषमा को भेजे पत्र में कहा, मैं यह पत्र भारतीय ध्वज वाले उत्पादों के सिलसिले में लिख रहा हूं जैसा कि आपके ट्वीट में.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

 

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *