लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (28.01.2017)
भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी,जानिए क्या हैं आपके लिए खास
लखनऊ,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा ने अपने घोषणापत्र का नाम बदल कर ‘लोक कल्याण संकल्प’ दिया है.इस बार भाजपा का घोषणापत्र 9 भागों में बांटा गया है. बीजेपी का घोषणा पत्र किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि चुनाव के नतीजे पार्टी के पक्ष में आएंगे और पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. हम यूपी को प्रगतिशील राज्य बनाना चाहते हैं. बीजेपी इस संकल्प के साथ यहां आई है कि वो जनता के हर सपने को पूरा करेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार पार्टी ने यूपी में प्रयोग किया है. मसलन काले धन के खिलाफ हमने अभियान चलाया.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
अखिलेश- राहुल लखनऊ मे, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, शुरू करेंगे अभियान-‘यूपी को यह साथ पसंद है’
लखनऊ, समाजवादी पार्टी नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को लखनऊ मे एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नया चुनावी नारा – ‘यूपी को यह साथ पसंद है’ भी जारी किया जायेगा.कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन होने के बाद, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी , एक साथ पहली बार एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. लखनऊ के होटल ताज विवांता में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नया चुनावी नारा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
प्रधानमंत्री मोदी ने लाला लाजपत राय को जयंती पर श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लाला लाजपत राय को उनकी 151वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी निडरता, सत्यनिष्ठा और अन्याय के खिलाफ लड़ाई की भावना सम्मानीय है। पंजाब केसरी के नाम से मशहूर राय लाल बाल पाल की तिकड़ी में शामिल थे। वह बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
18 साल की उम्र से ऊपर 99 फीसद लोगों के पास है आधार कार्ड
नई दिल्ली, नोटबंदी के बाद देश को कैशलेस सोसाइटी बनाने के लिए बैंक से लेकर पासपोर्ट तक सभी कामों के लिए आधारकार्ड जरूरी हो गया है। इस जरूरत को देखते हुए इसके पंजीकरण में तेजी देखने को मिल रही है। 18 साल से उपर की उम्र के 99 फीसद लोगों के पास इस समय आधार कार्ड है। 111 करोड़ लोगों ने खुद को विशिष्ट पहचान संख्या के लिए नामांकित कराया है। हाल ही में खबर आई थी कि सरकार ने बैंको पर दबाव डाला है कि वो व्यापारियों पर आधारकार्ड के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करें। आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद का कहना है, हम जानते हैं कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
रेल हादसों को रोकने के लिये, कोरियाई विशेषज्ञों ने सुझाए उपाय
नई दिल्ली, कोरियाई विशेषज्ञों ने रेल पटरियों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोहरी निगरानी प्रणाली और ट्रैक सर्किट के फेल होने की स्थिति में ट्रेन की गति को सीमित करने का सुझाव दिया है। कई हादसे होने के बाद रेल मंत्रालय ने कोरिया और जापान सहित कई विदेशी रेलवे को यहां सुरक्षा बढ़ाने के लिए उपाय सुझाने के मकसद से आमंत्रित किया। कोरियाई विशेषज्ञों के शिष्टमंडल ने 15 से 24 जनवरी के दौरान भारत का दौरा किया। इस दौरान विशेषज्ञों ने.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
महिलाओं की सुरक्षा राशि का, सिर्फ 16 प्रतिशत ही खर्च कर पाईं, केन्द्र सरकार
दिल्ली, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से निर्भया कोष के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्वीकृत की गई राशि का सिर्फ 16 फीसदी ही क्रियान्वयन एजेंसियां खर्च कर पाईं। साल 2015-16 तक निर्भया कोष संबंधी लोक खाते में 2,000 करोड़ रूपये की राशि भेजी गई। साल 2016-17 के लिए 500 करोड़ रूपये और इसमें दिए गए। मंत्रालय ने करीब 2,200 करोड़ रूपये की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की थी जिनमें से 1,530 करोड़ रूपये इसकी ओर से जारी किए गए।बहरहाल, मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
जल्द ही बढ़ेगी एटीएम से कैश निकासी की सीमा
ई दिल्ली, एटीएम से निकासी की सीमा में सरकार राहत दे सकती है जिससे एक बार में 24,000 रुपये एटीएम से निकाले जा सकेंगे। वर्तमान में कैश निकासी की सीमा एक सप्ताह में चौबीस हजार रुपये और एक दिन में दस हजार रुपये है।सरकार की ओर से एटीएम से भी बैंक की तरह ही 24 हजार रुपये निकालने की अनुमति दी जाएगी। सूत्रों ने बताया, हालांकि एटीएम से निकासी की सीमा में बढ़त होगी लेकिन मौजूदा व्यवस्था फरवरी के अंत तक जारी रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी दी कि केंद्रीय बैंक कैश निकासी और सप्लाई को मॉनिटर कर रही है .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
सहकारी बैंकों को नए नोट नहीं दे रहा केंद्र, हम कोर्ट जाएंगे- शरद पवार
मुंबई, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में सहकारी बैंकों के पास 8,600 करोड़ रूपये की कीमत के पुराने नोट जमा हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार चलन से बाहर हो चुके नोटों को बदलने के लिए इन बैंकों को नए नोट मुहैया नहीं करा रही है इसलिए वह उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। पवार ने कोल्हापुर में एक कार्यक्रम में कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
मुम्बई- बीएमसी सहित नगर निगमों, जिला परिषद चुनावों में आरपीआई ने भाजपा से मांगी सीट
मुम्बई, शिवसेना के आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव अकेले लडने की घोषणा के एक दिन बाद केन्द्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई-ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच 25 वर्ष पुराना गठबंधन टूटने पर नाखुशी जाहिर की है। अठावले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 10 नगर निगमों और अन्य स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के साथ बनी रहेगी। उन्होंने बीएमसी चुनाव में आरपीआई के लिए 40 से 45 सीटों की मांग की है। वर्ष 2012 के चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने आरपीआई को 29 सीटें दी थी। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
सुनंदा की मौत से जुड़ी रिपोर्ट का निष्कर्ष निकालने में मेडिकल बोर्ड विफल
नई दिल्ली, कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़ी रिपोर्ट सौंपने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड दिल्ली पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कोई भी निष्कर्ष निकालने में विफल रहा है। मेडिकल बोर्ड ने एफबीआई और एम्स के निष्कर्षों का अध्ययन कर मामले की जांच कर रही एसआईटी को यह रिपोर्ट सौंपी है। मेडिकल बोर्ड ने कहा है कि सुनंदा की मौत पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………