Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (30.01.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (30.01.2017)

mulayam-singhहमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़ा इसलिए प्रचार नहीं करूंगा-मुलायम सिंह यादव

दिल्ली,  समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वह राज्य विधानसभा चुनाव में इसके पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे क्योंकि हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़े।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लखनऊ में रविवार को पहले संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने और एक साथ रोड शो करने पर मुलायम सिंह ने कहा, मैं बिल्कुल गठबंधन के खिलाफ हूं। मैं इसके पक्ष में प्रचार नहीं करूंगा। मुलायम सिंह ने कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

narad raiआज की समाजवादी पार्टी फेस टू फेस नहीं, फेसबुक पर चल रही है- पूर्व मंत्री नारद राय

लखनऊ, समाजवादी पार्टी छोड़कर बीएसपी मे शामिल हुये बर्खास्त पूर्व मंत्री व सपा एमएलए नारद राय ने अखिलेश यादव पर अपना अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होने अखिलेश यादव की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुये कहा कि आज की सपा फेस टू फेस नहीं फेसबुक पर चल रही है।
सीएम अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुये नारद राय ने कहा कि सीएम अखिलेश ने कैबिनेट से मुझे दो बार बर्खास्त किया। लेकिन मै चुप रहा क्योंकि नेताजी का मुझे स्नेह मिल रहा था। लेकिन जब नेताजी का अपमान हुआ तो लगा अब रह पाना मुश्किल है। नेताजी के अपमान की वजह से मै अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर बीएसपी में शामिल हुआ हूं। उन्होने कहा.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

communist marxistयूपी- वामपंथी दलों ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

लखनऊ,  सूबे में विधानसभा चुनाव 2017 में वामपंथी दलों ने भी ताल ठोक दी है। पार्टी ने 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 18, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नौ, फारवर्ड ब्लॉक एक और एसयूसीआईसी से एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। बतादें कि मार्क्सवादी कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में उम्मीदारों की इस दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान भाकपा के राज्य सचिव डॉ. गिरीश, माकपा के सचिव.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

bjpभाजपा ने बताया- क्यों नहीं दिये मुस्लिमों को, विधानसभा चुनाव में टिकट

इलाहाबाद,  भाजपा ने संभवतः नुकसान भरपाई करने की कोशिश करते हुए स्पष्ट किया है कि उसने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को उनके धर्म के चलते टिकट देने से इनकार नहीं किया है। भाजपा ने जोर देते हुए कहा कि पार्टी घोषणापत्र में तीन तलाक का जिक्र अल्पसंख्यक महिलाओं के कल्याण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह और आधिकारिक प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

A man crosses the Central Intelligence A30 मिनट में पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर देता भारत: सीआइए की रिपोर्ट

नई दिल्ली, पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रमों को हमेशा से शक की नजरों से देखा जाता रहा है। हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 1984 में परमाणु बना लिया था। लेकिन अब सीआइए ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक भारतीय वायु सेना पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को 1984 में ही बर्बाद कर सकती थी। सीआइए रिपोर्ट के मुताबिक 1984 में.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

amit-shah-in-haridwarयूपी िवधान सभा चुनाव के नतीजों को, अमित शाह, नोटबंदी पर जनमत मानने को नही तैयार

नई दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी  के अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को नोटबंदी पर जनमत संग्रह मानने को तैयार नहीं हैं, लेकिन उनका कहना कि अगर विपक्ष चाहता है तो पार्टी नोटबंदी पर जनमत संग्रह के लिए तैयार है। अमित शाह ने नेटवर्क18 समूह के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए साक्षात्कार में भाजपा को उत्तर प्रदेश में दो-तिहाई सीटें मिलने की उम्मीद जताई और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी बताया। शाह ने साक्षात्कार में उत्तर प्रदेश चुनाव को.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

asaram1आसाराम की जमानत याचिका खारिज, झूठी मेडिकल रिपोर्ट पर एक लाख जुर्माना

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को जमानत देने से इनकार कर दिया है। उनके खिलाफ एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है और वो इस मामले में पिछले तीन सालों से जोधपुर जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अपनी सेहत की झूठी मेडिकल रिपोर्ट देने के आरोप में एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।पिछली 27 जनवरी सुनवाई के दौरान राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

padmavati-queenभारी पड़ेगा रानी पद्मावती का अपमान- विश्व हिंदू परिषद

नई दिल्ली,  चित्तौड़ की रानी पद्मावती पर भंसाली प्रोडक्शन द्वारा फिल्माई जा रही फिल्म में राजपूत वीर रानी पद्मावती के चरित्र को कथित तौर पर गलत तरीके से दिखाए जाने के प्रयास को विश्व हिंदू परिषद  ने गंभीरता से लिया है और चेतावनी दी है कि यदि इस फिल्म में ऐसा कुछ हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा मातृशक्ति की प्रमुख मीनाक्षी ताई पेशवे तथा दुर्गा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजिका माला रावल ने एक संयुक्त बयान में चेताया है कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *