लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (01.02.2017)
आम बजट पेश, 2.5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नही
नई दिल्ली, लोकसभा में 2017 का आम बजट, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद के निधन के सम्मान स्वरूप संसद की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की.अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मांग को संवैधानिक परंपरा का हवाला देकर ख़ारिज कर दिया. सांसद ई अहमद को श्रद्धांजलि स्वरूप, गुरुवार को संसद की कार्यवाही स्थगित रहेगी.वित्त मंत्री जेटली का शुरुआती बजटीय संबोधन नोटबंदी पर ही केंद्रित रहा. उन्होंने अपने बजट भाषण में दर्जनों बार नोटबंदी का जिक्र किया. कभी उसके तात्कलिक फायदे गिनाए तो कभी दीर्घकालिक नतीजे अच्छे प्राप्त होने का भरोसा दिया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
मुलायम सिंह, अखिलेश पर फिर हुये मेहरबान, जानिये कब से करेंगे सपा के लिये चुनाव प्रचार
नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को मेरा आशीर्वाद और वह 9 फरवरी से यूपी में चुनाव करेंगे. इससे पूर्व मुलायम सिंह यादव ने अचानक एक इंटरव्यू में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह इससे नाराज हैं और पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे.कभी हां, कभी ना मे झूल रहे मुलायम सिंह िफर बोले कि उनका अखिलेश को आशीर्वाद है। आज मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आशीर्वाद देने के साथ- साथ यूपी में चुनाव प्रचार की बात कही है. एक बार फिर पिता-पुत्र के बीच की लड़ाई थमती दिख रही है. एक टीवी चैनल से मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
यह आम बजट, क्यों खास है ?
नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली बुधवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट पेश किया। देश के इतिहास में पहली बार बजट तय समय से करीब एक महीने पहले पेश हो रहा है। इस बार रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश हो रहे हैं, जबकि 1924 से ही रेल बजट अलग पेश होने की परंपरा रही है। इस बजट से लोगों को बहुत सी उम्मीदें हैं। आम लोगों को आयकर अधिनियम की धारा 80सीसी के तहत कर छूट की सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद है तो उद्योग जगत को कॉर्पोरेट कर,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
नरेन्द्र मोदी इंडियन ट्रंप हैं, दोनों ही दिक्कतें पैदा करते हैं- लालू प्रसाद यादव
नई दिल्ली, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद ई अहमद की मौत के बावजूद एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। लालू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक वर्तमान सांसद की मौत के बावजूद भी संसद की कार्रवाई को स्थगित न करके गलत किया है, इतना ही नहीं सरकार इस दिन केंद्रीय बजट भी पेश करने जा रही है। लालू ने कहा कि ई अहमद संसद के वरिष्ठ सदस्य थे। लालू ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
मोदी सरकार के कुप्रबंधन व भ्रमित प्रयोगों से, अर्थव्यवस्था में गिरावट और मंदी का रूख-कांग्रेस
नई दिल्ली, कांग्रेस ने कहा कि आर्थिक समीक्षा भारतीय अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति को दर्शाती है और सरकार इसके समक्ष पेश समस्याओं का फौरी या दीर्घकालिक समाधान खोजने में विफल रही है।उल्लेखनीय है कि 2016-17 के लिए आर्थिक समीक्षा आज संसद में पेश की गई। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, मोदी सरकार की बड़े कुप्रबंधन व भ्रमित प्रयोगों के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट और मंदी का रूख है। एक बयान में उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार निजी क्षेत्र को उधार लेने, निवेश करने, विस्तार करने व वृद्धि करने को प्रोत्साहित करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा है, आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
मायावती बुलन्दशहर और हाथरस में करेंगी चुनावी सभाएं
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती गुरूवार दो फरवरी को प्रदेश में चुनावी अभियान के तहत बुलन्दशहर और हाथरस जिले में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।इस कार्यक्रम के तहत मायावती की पहली चुनावी जनसभा बुलन्दशहर जिले में थाना कोतवाली देहात के अर्न्तगत ग्राम माटगढ़ी के निकट ग्राम-अढौली के मैदान में होगी, जबकि हाथरस जिले की जनसभा हाथरस के बागला इन्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित होगी। इसके बाद तीन फरवरी को मायावती का मुजफ्फरनगर व एटा जिले में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है। गौरतलब है कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
भाजपा ने पश्चिमी यूपी के लिए हाईकोर्ट का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया-मायावती
मेरठ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को अपनी चुनावी सभा में विरोधी दलों पर निशाना साधने के साथ कई चुनावी वादे भी किए। उन्होंने प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी के लिए हाईकोर्ट की अलग खण्ड पीठ का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया। हमारी सरकार बनने पर हम इसके लिए दबाव बनायेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार पूरे पश्चिमी यूपी के विकास का ध्यान रखेगी। सपा, भाजपा और कांग्रेस सरकारों में यहां से पलायन हुआ, बसपा क्षेत्र से पलायन पूरी तरह रोकेगी। उन्होंने सरकार बनने पर गरीबों, मजदूरों, किसानों और मेहनतकश लोगों के 01 लाख के कर्ज माफ करने की भी बात कही। मायावती ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
मुलायम यूथ ब्रिग्रेड के पदाधिकारी भाजपा में शामिल
लखनऊ, सपा यूथ ब्रिग्रेड के प्रदेश सचिव ने भाजपा ज्वाइन कर ली है।लखनऊ उत्तरी विधानसभा सीट 172 से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार डॉ. नीरज बोरा में आस्था और विश्वास रखते हुए बुधवार को कैसरबाग स्थित नवीन मार्केट में अपने समर्थकों के साथ सपा यूथ ब्रिग्रेड के प्रदेश सचिव अतुल मिश्रा ने भाजपा ज्वाइन कर ली। इस दौरान कई दर्जन ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।डॉ. बोरा ने सभी सपाईयों को भगवा पहनाकर स्वागत किया। बुधवार को जहां डॉ. बोरा ने जानकीपुरम प्रथम वार्ड में जोरदार जन समंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
पत्रकारों को पेंशन, बीमा व प्रैस लगाने के लिये ब्याजमुक्त ऋण मिले- न्यूजपेपर्स फैडरेशन
नई दिल्ली, आॅल इंडिया स्माॅल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार ‘नवरत्न’ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पत्रकारों को पेंशन एवं बीमा की सुविधा दिये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में भूमिका निभाते हुये अनेक पत्रकार शहीद हो चुके है लेकिन इसके बाद भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कोई भी समुचित कानून नहीं बनाया गया है। अशोक कुमार नवरत्न ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि भारत सरकार की द्वेषपूर्ण नीतियों के चलते देश भर में छोटे एवं मझौले समाचार पत्र आर्थिक संकट से जूझ रहे है,तमाम समाचार पत्र.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
कानपुर- निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत गिरी, 100 से ज्यादा मजदूर दबे, 20 की मौत
कानपुर, निर्माणाधीन इमारत गिरने से 100 से अधिक मजदूरों के दबने की खबर है. अभी तक 2० शव निकाले जा चुके हैं.जाजमऊ इलाके में बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हुई है. अभी तक 20 मजदूरों की मौत हुई है. राहत कार्य के लिए सेना की टीमें भी पहुंच गई हैं. उन्होंने पूरे इलाके को सील करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, सपा के नेता मेहताब आलम की टेनरी का निर्माण हो रहा था. इसी दौरान अचानक धमाके के साथ बिल्डिंग गिर गई. इस कारण आसपास के मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. जानकारी के अनुसार उस समय करीब 100 से ज्यादा मजदूर,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………